इंडिया न्यूज, मुंबई:
Comedian Bharti Singh Confirmed Her Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) को लेकर एक खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो अगले साल यानी 2022 में पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। भारती और हर्ष के करीबी सूत्र ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। सूत्र के मुताबिक, भारती अपनी प्रेग्नेंसी के फर्स्ट फेज में हैं। इसलिए उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया है।
भारती फिलहाल रेस्ट कर रही हैं और उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स को फिलहाल रोक दिया है। हालांकि, भारती सिंह ने अब तक ना तो इस खबर की पुष्टि की है और नहीं किसी तरह से खबर का खंउन किया है। भारती सिंह का कहना है कि मैं किसी भी बात से न तो इनकार करूंगी और न ही इसकी पुष्टि करूंगी। वक्त अपने पर मैं खुद ही इस बारे में खुलकर बात करूंगी। वैसे भी इस तरह की बातें छुपाने से नहीं छुपतीं।
बता दें कि भारती सिंह ने 2020 में डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर पति हर्ष लिम्बचिया से वादा किया था कि वे अगले साल यानी 2021 में उनके पहले बच्चे की मां बनेंगी। बता दें कि हर्ष और भारती की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। गोवा में उन्होंने 5 दिनों का फंक्शन किया था, जहां कई सेलेब्स दोनों को बधाई देने पहुंचे थे।
37 साल की भारती ने एक डमी बेबी हाथ में लेकर कहा था- मैं नेशनल टीवी पर एक अनाउंसमेंट करने जा रही हूं। 2020 में यह बेबी फेक है, लेकिन 2021 में यह रियल हो जाएगा। उनके इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारती 2021 या 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। भारती सिंह ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे 2020 में मां बनना चाहती थीं। लेकिन कोरोना महामारी ने उनके इरादे पर पानी फेर दिया। भारती के मुताबिक, मैंने और हर्ष ने 2020 में फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचा था। सोचा तो था कि 2020 में 20-20 खेल लूं, लेकिन कोरोनावायरस के बाद हमने प्लान बदल दिया। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
Read More: Power Couples 2021 मुकेश और नीता अंबानी नंबर 1 कपल बने, बॉलीवुड में टॉप पर दीपिका-रणवीर की जोड़ी
Read More: Katrina Kaif Wedding Photo कटरीना की ब्राइडल लुक की तस्वीर वायरल! कल होगा ग्रैंड रिसेप्शन
Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Update विक्की कौशल 7 घोड़ियों के विशाल रथ पर बैठ एंट्री करेंगे
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…