Coming Monday Fast

इंडिया न्यूज

Coming Monday Fast: पौराणिक मान्यताओं अनुसार फाल्गुन महीने में हमें शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। यह एकादशी होली से पहले आती है और इस एकादशी को आपलकी एकादशी कहते हैं। 14 मार्च दिन सोमवार को इसका व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ-साथ आंवले के पेड़ की पूजा  की जाती है। मानयता अनुसार आंवले के पेड़ की पूजा करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।(Coming Monday Fast)

एकादशी व्रत की विधि

यह व्रत दशमी से एक दिन पहले ही शुरू हो जाता है। एक दिन पहले रात को सोने के समय भगवान विष्णु का ध्यान करते हैं ,और अपनी मनोकामना को मन में रखा जाता है। एकादशी पर सबसे पहले सूर्योदय के समस सूर्य को जल अर्पण करते हैं और बिना रूकावट के व्रत पूरा होने की कामना करते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करके हाथ में तिल का तेल और कुश व पानी के साथ संकलप किया जाता है कि हमें मोक्ष की प्राप्ती हो।(Coming Monday Fast)

हल्दी दान से मिलेगा पुण्य

भगवान विष्णु को आप पीला रंग के वस्त्र अर्पित कर सकते हैं, इससे आपको व्रत का अच्छा फल मिलता है। एकादशी के दिन केला, केसर और हल्दी का दान उत्तम माना जाता है। साथ ही आंवले का दान करना पुण्य फल देता है।(Coming Monday Fast)

Also Read: 102 Lok Sabha Seats In 5 States : जानिए, विधानसभा की जगह अगर लोकसभा के चुनाव होते तो किसे कितनी सीटें मिलतीं?

Read More: Congress would never have thought this : कांग्रेस ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सच होगी ‘अटल जी’ की ये भविष्यवाणी!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube