Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिसके बाद अब अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच रह गया है। अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं लड़ने की खबर खुद दिग्विजय सिंह ने दी है।
(LoP Mallikarjun) Kharge Ji is my senior. I went to his residence y'day & told him that I won't file my nomination if he's filing (for #CongressPresident). He said that he won't be filing. Afterwards, I got to know via press that he is a candidate: Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/pw7TWeXibP
— ANI (@ANI) September 30, 2022
जानकारी दे दं कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो चुके हैं। जिसकी घोषणा उन्होंने खुद की है। जिसके बाद अब दिग्विजय सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्ताव बनेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि खड़गे अध्यक्ष पद की रेस में खड़े हो रहे हैं, तो फिर चुनाव के लिए वह नामांकन पत्र भी नहीं खरीदते।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.