साल 2000 से सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करताा है।ये शो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी होस्ट करतें है। यह एक ऐसा शो है जो आम आदमी को करोड़पति बना देता है।हर व्यक्ति इस शो में आने की इच्छा रखता है। कुछ लोगो का लखपति और करोड़पति बननें का सपना इस शो ने पुरा भी किया है।कंटेस्टेंट इस शो में 1 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपये जीत सकते है और उसके बाद एक जैकपोट सवाल का जवाब देकर 7 करोड़ जीतने का भी अवसर मिलता है।
क्यों? कंटेस्टेंट को प्राइज मनी पूरी नहीं मिलती
अगर कोई कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये की राशि जीतता है तो उसे टैक्स में एक-दो लाख नहीं बल्कि पूरे 13.30 लाख रुपये का टैक्स चुकाना पड़ता है। जो कि जीती हुई राशि का 30 प्रतिशत है। इसके अलावा प्राइज मनी से 10 फीसदी (13,125 रुपये) सरचार्ज और 4 फीसदी (5,250 रुपये) सेस भी काटा जाता है। हार थक कर कंटेस्टेंट के हाथ में 50 लाख की प्राइज मनी में से करीब 35 लाख रुपये तक मिलता है और यही नियम सभी राशियों में लगाया जाता है।
केबीसी 14 में नए रूल्स
कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 को शुरू हुआ है। इस बार गेम में बदलाव किया गया है। अब प्राइज मनी 7 करोड़ की जगह 7.5 करोड़ रुपये है। साथ ही 50 लाख के बाद धन अमृत यानी 75 लाख रुपये का स्लोट भी रखा गया है। अब कंटेस्टेंट के पास 50 लाख के बाद 75 लाख रुपये जीतने का भी मौका है।
ये भी पढ़े-Farhan Akhtar-Shibani Dandekar: फरहान-शिबानी की तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, भा रहा स्टार का एटीट्यूड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.