होम / Corona Touble Still In Many Countries कई देशों में अब भी कोरोना का कहर, यूरोप बना केंद्र, नीडरलैंड्स में लॉकडाउन

Corona Touble Still In Many Countries कई देशों में अब भी कोरोना का कहर, यूरोप बना केंद्र, नीडरलैंड्स में लॉकडाउन

Vir Singh • LAST UPDATED : November 13, 2021, 9:17 pm IST

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:

Corona Touble Still In Many Countries चीन, रूस व कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। यूरोप इस रोग का केंद्र बन गया है। पिछले हफ्ते यहां लगभग 20 लाख मामले सामने आए हैं। Netherlands में जहां आंशिक लाकडाउन लगा दिया गया है, वहीं कई देशों में ऐसे उपाय किए जा रहे हैं। वहीं चीन के 21 प्रांतों में संक्रमण फैल गया है। रूस और कनाडा में भी हालात खराब है।

कई देश बूस्टर डोज देने की तैयारी में हैं। दुनियाभर के देशों में कोरोना के कहर के बीच टीकाकरण जारी है। इस बीच कई देश अपने लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी में हैं और कई देश टीकाकरण कीस किल्लत से जूझ रहे। ऐसे में इसे लेकर डब्ल्यूएचओ ने अमीर देशों को लताड़ लगाई है।

Read More : Fight Against Corona : हर व्यस्क को पहली खुराक सुनिश्चित करें राज्य : मंडाविया

जर्मनी में दैनिक संख्या फिर 50 हजार के पार (Corona Touble Still In Many Countries )

जर्मनी में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। घातक संक्रमण के मामलों की दैनिक संख्या एक बार फिर 50 हजार को पार कर गई है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिम्मेदार जर्मन संघीय सरकारी एजेंसी और अनुसंधान संस्थान राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 235 लोगों की मौत हुई है।

रूस में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,241 मौतें (Corona Touble Still In Many Countries )

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 256 नए मामले समाने आए हैं। यहां महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 90 लाख 31 हजार 851 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 24 घंटें मे यहां रिकार्ड 1,241 मौतें हुईं। इसी अवधि में, देश भर में 33 हजार 803 मरीज संक्रमण से ठीक हुए।

बूस्टर डोज पर WHO की अमीर देशों को लताड़(Corona Touble Still In Many Countries)

बूस्टर डोज देने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ा बयान दिया है। संगठन ने कहा है कि गरीब देश अभी टीकों का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में अन्य देशों का टीके का बूस्टर डोज देना ‘घोटाला’ है, जिसे समाप्त होना चाहिए। संगठन के Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि ज्यादा टीकाकरण दर वाले देशों में बूस्टर डोज के लिए वैक्सीन स्टाक कर रहे हैं, जबकि गरीब देश वैक्सीन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन कम आय वाले देशों में फर्स्ट डोज की तुलना में विश्व स्तर पर छह गुना अधिक बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं। यह एक ऐसा घोटाला है जिसे अब रोकना चाहिए।

Read More : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT