इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 19 August: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में उछाल आया है कोरोना के मामले आज 15 हज़ार के पार सामने आये हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 15,754 नए कोविड मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान 15 हजार 220 मरीज ठीक हुए।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 253 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.58 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 209 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
गुरुवार को देश में कोरोना के 12,608 नए मामले सामने आए थे। जबकि बुधवार को 9,062 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है फ़िलहाल एक्टिव केस 1,01,830 हो गए हैं। 18 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 01 हजार 343 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,608 नए मामले, इतने हुए एक्टिव केस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.