इंडिया न्यूज़, Corona Update Today : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज फिर इस संख्या में काफी उछाल आया हैं। कोरोना के मामले फिर एक बार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 4,041 नए केस सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.73 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,651 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,363 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,22,757 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,93,83,72,365 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
गुरुवार को देश में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 2,745 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,668 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 21,177 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 19 हजार के पार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.