Corona Vaccine यूपी सरकार की पहल जल्द लगेंगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज
इंडिया न्यूज़,लखनऊ:
vaccination update: उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने के मूड में नजर आ रही है। राज्य की योगी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए मास्टर प्लॉन बनाया है। यूपी में जल्द ही 12 साल से अधिक के बच्चों को कोरोना रोधी ( covid vaccination) टीका लगाने की अनुमति सरकार ने दे दी है। प्रदेश में जल्द ही 12 से 18 साल तक के बच्चों और वयस्कों को कोरोना से बचाव के टीके लगने शुरू हो जाएंगे।इसकी शुरुआत गोरखपुर से की जाएगी वहीं 7 अन्य जिलों में भी यह काम किया जाएगा।
प्रत्येक बच्चे को लगेंगी तीन डोज Coronavirus vaccine
vaccination update: यूपी सरकार के पास बहुत जल्द जायकोव-डी की पहली खेप पहुंचने वाली है। बता दें कि यह डोज सबसे पहले बीमार और दिव्यांग बच्चों को दी जाएगी। इसके बाद अन्य बच्चों को (covid vaccination) यह टीका लगेगा। जानकारी के मुताबिक राज्य में करीब 19 लाख बच्चे हैं जिन्हें यह टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक बच्चे को कोरोना के तीन टीके के रूप में डोज दी जाएगी। हालांकि इसके लिए अभी गाइडलाइन्स आना बाकी है।
टीके की खरीद प्रक्रिया शुरू vaccination update
vaccination update: कोरोना रोधी टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार टीका खरीद रही है। अभी फिलहाल इसे लगाने को लेकर अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है लेकिन एक कार्यशाला शासन की तरफ से करवाई गई है। जिसमें वयस्कों को जायकोव-डी लगाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जानकारी के अनुसार टीका लगने पर दर्द नहीं होगा ऐसा कहा जा रहा है। लेकिन (covid vaccination) टीकाकरण से पहले डोज किस तरह दी जाएगी कितने अंतराल पर दी जाएगी यह सारी बातें स्पष्ट कर दी जाएंगी।
Read More: Cocktail for Omicron ओमिक्रॉन को बेअसर करेगा एंटीबॉडी कॉकटेल का टीका
Read MOre: Record Daily Number of Cases of COVID-19 ब्रिटेन में दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट 88,376 मिले नए केस
Connect With Us : Twitter Facebook