इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को नार्कोटिक्स सेंट्रल ब्यूरो ने मई में ड्रग मामले से जुड़े होने के चलते गिरफ्तार किया था। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में यह बात सामने आई थी कि सिद्धार्थ पिठानी मुंबई में फैले ड्रग रैकेट से जुड़े हुए हैं। इसा मामले में पूछताछ करने के लिए एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद से ही सिद्धार्थ पिठानी पुलिस की हिरासत में हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ पिठानी ने कोर्ट को जमानत याचिका भेजी थी, जिसे ठुकरा दिया गया है। कोर्ट ने 11 अगस्त के दिन सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका ठुकराई थी। सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका ठुकराते हुए कोर्ट ने कहा है कि इस स्थिति पर पहुंचने के बाद यह कहना मुश्किल है कि सिद्धार्थ पिठानी ड्रग डीलिंग के साथ जुड़े हुए थे या नहीं।

Sushant Singh Rajput Suicide Case मुंबई में एनसीबी का सर्च आप्रेशन चल रहा है

लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह मामला क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 164 के अंतर्गत आता है। ऐसी परिस्थिति में याचिकाकर्ता को बेल नहीं दी जा सकती है। बताते चलें कि एक्टर Sushant Singh Rajput की मृत्यु के बाद से ही मुंबई में एनसीबी का सर्च आप्रेशन चल रहा है। एनसीबी जल्द से जल्द मुंबई में फैले ड्रग रैकेट को खत्म करना चाहती है, जिसके चलते वो लगातार फिल्मी हस्तियों की जांच कर रही है।

अब तक इस मामले में कई सेलेब्स से पूछताछ हो चुकी है और कई को हथकड़ी भी लग चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद यह खुलासा हुआ है कि ड्रग रैकेट फिल्मी हस्तियों के बीच पैर पसार चुका है और कई बड़े सेलेब इसमें लिप्त हैं। एनसीबी ऐसे सेलेब्स को सलाखों के पीछे पहुंचाकर इंडस्ट्री को ड्रग मुक्त बनाना चाहती है, ताकि मुंबई से ड्रग माफियाओं को जड़ से उखाड़ा जा सके।

Connact Us: Twitter Facebook