इंडिया न्यूज़, Bollywood Latest News: Shikhar Dhawan Bollywood debut:
क्रिकेट और बॉलीवुड का चोली दामन का साथ है। बता दें कि क्रिकेटर अक्सर बी टाउन अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में या शादी के बंधन में बंध जाते हैं। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व प्रधान एमएस धोनी ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में क्रिकेट टीम के गब्बर फेम शिखर धवन का नाम भी लिस्ट में जुड़ने वाला है। दरअसल शिखर धवन बॉलीवुड फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे।

शिखर धवन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है

सूत्रों के मुताबिक शिखर धवन ने पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि, अब तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। वहीं फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के अनुसार शिखर हमेशा से एक्टर्स का बहुत सम्मान करते हैं। और जब उन्हें इस फिल्म के लिए एक किरदार की पेशकश की गई, तो वे इसमें शामिल होकर खुश थे।

प्रोड्यूसर्स को लगा कि शिखर इस किरदार के लिए बेस्ट हैं। कुछ महीने पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शिखर को अप्रोच किया था। शिखर का इस फिल्म प्रॉपर फुल लेंथ रोल है, कैमियो नहीं है। उनका हिस्सा फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है। फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।

‘राम सेतु’ के सेट पर भी दिखे थे शिखर

बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर देखा गया था। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी लीड रोल में हैं। शिखर के सेट पर जाने से अफवाहें उड़ीं कि क्रिकेटर फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, हमारे सूत्र का कहना है कि शिखर ‘राम सेतु’ के साथ अपनी शुरूआत नहीं कर रहे हैं। दरअसल, शिखर और अक्षय करीबी दोस्त हैं, यही वजह है कि वे फिल्म के सेट पर सिर्फ  उनसे मिलने गए थे।