CTET 2021 Registration: केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा – सीटीईटी (CTET) के 15वें संस्करण का आयोजन दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में किया जा रहा है। सोमवार को सीबीएसई ने सीटीईटी (CTET) दिसंबर, 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (CTET 2021 Registration) करते हुए, विस्तृत सूचना पुस्तिका भी जारी कर दी है।
सीबीएसई ने बताया कि परीक्षा सीबीटी मोड में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के तौर पर होगी। परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के मध्य आयोजित की जाएगी। परीक्षा के विषय वार समय और तिथि की जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी। CBSE की ओर से यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा का शहर और महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि जानकारी CTET वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 20 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021 तक है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने के लिए 20 अक्तूबर, 2021 को दोपहर 3:30 बजे तक का मौका मिलेगा।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पेपर 1 अथवा पेपर 2 के लिए 1000 तथा पेपर एक और पेपर दो दोनों के लिए 1200 रुपए निर्धारित किए गए है। जबकि एससी/ एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों पेपर एक और पेपर 2 के लिए संयुक्त रूप से 600 देय होगा।
CTET 2021 को दो पेपरों पेपर I और पेपर II में विभाजित किया जाएगा। कक्षा 01 से 06 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-I के लिए उपस्थित होना होगा और शेष कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-II के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों के पास दोनों के लिए आवेदन करने का विकल्प भी है।
Must Read:- सीएलडब्ल्यू ने शुरू की 500 पदों पर भर्ती, जाने पूरा प्रोसेस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.