India News (इंडिया न्यूज़), Cyclone Biparjoy: चक्रवात तूफान बिपारजॉय को देखते हुए गुजरात के द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर कल यानी 15 जून को बंद रहेगा। एसडीएम द्वारका पार्थ तलसानिया ने इस बात की जानकारी दी है। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ ही सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हुई मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के 54 तालुकों में 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर और जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश हुई एसईओसी के अनुसार, इस अवधि में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में सबसे अधिक 121 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं द्वारका में 92 मिलीमीटर और कल्याणपुर 70 मिलीमीटर बारिश हुई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार, 15 जून को चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के साथ ही बारिश बढ़ जाएगी।
#CycloneBiparjoy | Dwarkadhish Temple in Dwarka will be closed tomorrow, 15th June: SDM Dwarka, Parth Talsania#Gujarat
(File photo) pic.twitter.com/B2YE8tGGyM
— ANI (@ANI) June 14, 2023
आईएमडी के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर बुधवार शाम तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की आशंका है खगोलीय ज्वार के अलावा दो से तीन मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं, इससे चक्रवात के वहां पहुंचने के दौरान निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है अलग-अलग जगहों पर 3-6 मीटर तक की लहरें उठ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने कोर्ट में आरोपों का किया खुलासा, उस रात का बताया सच जब कंगना रनौत पहुंची थी उनके घर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.