Daisy Shah Spotted Outside Gym For Workout Session
इंडिया न्यूज़, मुंबई
डेज़ी शाह एक भारतीय फिल्म मॉडल-अभिनेत्री हैं। डेज़ी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म जय हो से कदम रखा था। डेजी को डांस का बहुत शौक है, वह एक ग्रुप में बतौर बैक डांसर के रूप में काम करती थी। एक दिन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचर्या की नज़र उनपर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी।
उसके बाद डेजी गणेश के डांसिंग ग्रुप में दो साल तक रहीं, उसके बाद वह उन्हें असिस्ट करने लगी। वह इसके अलावा अपने मॉडलिंग करियर में भी सक्रीय थीं। इसी दौरान उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का रोल ऑफर हुआ जिसे उन्होंनें ठुकरा दिया। और साउथ की फिल्मो में चली गयीं।
इसके बाद साल 2014 में वह सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो में नजर आयीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था। हालंकि इस फिल्म में सलमान खान के बाद भी फिल्मों दर्शकों को अपनी और खिंच नहीं पाई। डेज़ी शाह को हाल ही में वर्कआउट सेशन के बाद जिम के बाहर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Isha Koppikar Spotted Out Side Gym For Workout Session
Read Also : Nushrratt Bharuccha Fly From Mumbai Spotted At Airport