होम / थाने में ठुमके लगा रहे थे पुलिस वाले, वायरल वीडियो देख DCP ने कर दिया कुछ ऐसा काम

थाने में ठुमके लगा रहे थे पुलिस वाले, वायरल वीडियो देख DCP ने कर दिया कुछ ऐसा काम

Heena Khan • LAST UPDATED : August 22, 2024, 10:54 am IST
ADVERTISEMENT
थाने में ठुमके लगा रहे थे पुलिस वाले, वायरल वीडियो देख DCP ने कर दिया कुछ ऐसा काम

police

India News (इंडिया न्यूज),Police Station Viral Video: 15 अगस्त के जश्न में झूम रहे पुलिसकर्मीयों को थाने में ठुमके लगाना काफी महंगा पढ़ गया । उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई । लेकिन इस एक वायरल वीडियो की बदौलत उन चार पुलिस कर्मियों को निलंबन का सामना करना पढ़ाइ।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुशी के माहौल में नागपुर के तहसील थाने में डांस करने वाले एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि डांस करने वाले कर्मचारियों में तहसील थाने के ASI संजय पाटणकर भी शामिल थे उनके साथ ही हेड कांस्टेबल अब्दुल कय्युम गणी, भाग्यश्री गिरी और कांस्टेबल निर्मला गवली भी शामिल थे ।

  • वीडियो हुआ वायरल
  • 3 महीने तक भुगतनी पड़ेगी सजा

देश आंध्र प्रदेश में रिएक्टर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या में इजाफा, PM Modi ने किया मुआवजे का ऐलान

वीडियो हुआ वायरल

खाकी वर्दी में कर्मचारियों ने ‘खइके पान बनारस वाला’गाने पर डांस किया। उनके डांस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। इस पर अलग-अलग प्रकार की टिप्पणी भी होने लगीं। किसी ने ये कहा कि पुलिस कर्मियों को भी एंजॉय करने का हकहोना चाहिए तो किसी ने इस घटना पर आपत्ति भी जताई। लेकिन फैसला तो अधिकारीयों के हाथो में था । इस वायरल वीडियो को आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया, और परिमंडल-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल मदने ने मंगलवार को चारों पुलिस कर्मियों को ससपेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

देश दिल्ली के सीएम की तस्वीर के बिना अखबार में विज्ञापन क्यों दिया? Atishi ने अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कारवाई

3 महीने तक भुगतनी पड़ेगी सजा

DCP के आदेश के मुताबिक उन चारों पोलिकर्मियों को 3 महीने के लिए ससपेंड कर दिया DCP का कहना है कि ‘शासकीय गणवेश धारण करने के बाद जनसामान्य में पुलिस की छवि आदर रखने वाली होनी चाहिए । उनका कहना था कि इस बारे में पहले भी आला अधिकारी सूचना दे चुके थे । इसके बावजूद फिल्मी गाने गाकर नृत्य करने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसीलिए अधिकारों का उपयोग कर चारों को 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है।

देश Kolkata Rape-Murder Case: जिस लड़की के साथ हुई रूह कंपा देने वाली हैवानियत, कैसी जिंदगी चाहती थी वो, डायरी की पर्सनल बातें पढ़ रो पड़ेगे

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT