इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Darshanpal Targeted The AAP: आम आदमी की खुशहाली और बदलाव का नारा देकर सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी भी रिवायती पार्टियों की तरह खास बनने की राह पर चल पड़ी है। पहले अमृतसर में रोड शो के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल और अब खटकड़कलां में करोड़ों खर्च करके शपथ ग्रहण समारोह करना इसी का हिस्सा है।
यह बात मंगलवार को क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान डॉ. दर्शन पाल और महासचिव गुरमीत सिंह महिमा ने कही। दोनों नेताओं ने कहा कि पिछली सरकारों ने सरकारी मशीनरी और खजाने का जमकर दुरुपयोग किया, जिससे परेशान लोगों ने कुछ अच्छा होने की आस से आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देकर सरकार में बैठाया है।
लेकिन सरकार बनने के बाद आम आदमी की बात करने वाली सरकार खास होने चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ रुपये जो शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं, वह सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ है, जिसे टाला जा सकता था और सादे तरीके से शपथ ग्रहण समारोह हो सकता था। उन्होंने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में भगवंत मान को प्रचारित करने के लिए लाखों रुपये के सरकारी फंड दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे काम करने की बजाए लोगों की भलाई की स्कीमों पर ध्यान देना और काम करना चाहिए।
डॉ. दर्शन पाल ने पंजाब के आम लोगों से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध रोष स्वरूप 21 मार्च को जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 25 मार्च को चंडीगढ़ की ओर ट्रेक्टर मार्च किया जाएगा ताकि भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पंजाब के अधिकार को बहाल करवाया जा सके।
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…