इडिया न्यूज: (Daughter born in this family after 138 years, born number 6 in American family) क्या आप यकीन कर सकते है कि किसी भी परिवार में लगातर 138 साल और 6 पीढ़ियों तक कोई लड़की जन्म ही न ले। लेकिन ऐसा ही एक परिवार अमेरिका में था। जहां पिछली 6 पीढ़ियों से बेटियां नहीं देखी।

  • सोशल मीडिया से वायरल हुई कहानी
  • पत्नी को डेट करते हुए ही बता दी अपने परिवार का इतिहास
  • मेडिकल साइंस के दृष्टि से अगर देखा जाए तो

सोशल मीडिया से वायरल हुई कहानी

बच्ची की मां ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां ये वायरल हो गई। अब जहा पूरी दुनिया के लोग इस बच्ची का स्वागत कर रहे हैं। वही साथ ही लोग इस परिवार की कहानी भी सर्च कर रहे हैं। बताया ये जा रहा है कि 1885 में जन्मी थी परिवार की आखिरी बच्ची उसके बाद अब जन्म हुआ। अमेरिका के रहने वाले इस परिवार को 1885 में सूखा पड़ा था लेकिन अब जा के खत्म हो गया यह इस परिवार की 6 पीढ़ी पहले की बात है शुरू के सालो में तो यह नॉर्मल लगा लेकिन बाद के जब कई सालो तक कोई भी बच्ची का जन्म नही हुआ तब कही परिवार में थोड़ी चिंता होने लगी लेकिन जब आगे भी कुछ वर्षो तक किसी लड़की ने जन्म नही लिया तो, उसने अपनी किस्मत मान लिया।

पत्नी को डेट करते हुए ही बता दी अपने परिवार का इतिहास

इस अमेरिकी परिवार की अनोखी कहानी पूरी दुनिया भर में पढ़ी जा रही है। अमेरिकी मीडिया के अलावा पूरे विश्व के मीडिया में फैमिली स्टोरी पर काफी कुछ लिखा गया। इसके मुताबिक एंड्र्यू जब अपनी पत्नी कॉर्लेन को डेट कर रहे थे, तभी उन्होंने कॉर्लेन को अपनी फैमिली में होने वाली घटना के बारे बता दी थी औऱ बेटी की उम्मीद न रखने की सलाह दी थी।

मेडिकल साइंस के दृष्टि से अगर देखा जाए तो

डॉक्टर्स बताते हैं कि जब गर्भ में जेंडर का निर्धारण होता है तो लड़का या लड़की होने की संभवना 50-50 प्रतिशत होती है। लेकिन कुछ मामलों में अपवाद के कारण ट्रांसजेंडर जन्म लेते हैं। ऐसे में किसी परिवार में 6 पीढ़ियों और 138 साल तक किसी लड़की का पैदा न होना बड़ा संयोग ही माना जाएगा। लेकिन इस परिवार का यह इंतजार खत्म हुआ और 138 साल बाद बेटी ने जन्म लिया जिसकी खबरे इस समय दुनिया भर में सोशल मीडिया के वायरल है।

ये भी पढ़े:- Viral video: जयमाला स्टेज पर दुल्हन ने की दनादन फायरिंग, दूल्हा सहमा, बराती हो गए हैरान