इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Decrease in Corona Cases in India कोरोना के मामले पिछले तीन दिनों से देश में कम मिलने से थोड़ी राहत मिलने लगी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 2 लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। जबकि पहले यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। सबसे अधिक कमी दिल्ली में देखी जा रही है। यहां नए मामलों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यहां केवल साढ़े 12 हजार केस ही बीते 24 घंटों में मिले हैं।
सक्रिय मरीजों में इजाफा Corona Cases in India
देश में बेशक कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही हो, लेकिन सक्रिय मरीजों में बढ़ोेतरी दर्ज हो रही है। देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17 लाचा 36 हजार 628 पहुंच चुकी है। वहीं 310 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है। राहत की बात यह भी है कि करीब डेढ़ लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापस भी जा चुके हैं।
वैक्सीन पर जोर vaccination in india
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्देश जारी किए थे कि अपने यहां पर वैक्सीनेशन अभियान को अधिक प्रभावी तरीके से तेज करें। वहीं कुछ दिनों पहले किशोरों को भी टीका लगाने का काम देश में शुरू कर दिया गया था। बता दें कि करीब 3.46 करोड़ किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया भी जा चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना को हराने के लिए जितना जरूरी टीकाकरण है उतना ही जरूरी कोविड नियमों का पालन करना भी है। बता दें कि आज तक देश मेें 1.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी है।
देश में ओमिक्रॉन के केस भी लगातार मिलते ही जा रहे हैं। बता दें कि भारत में नए वेरिएंट का मामला सबसे पहले कर्नाटक में सामने आया था। उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत अन्य कई राज्यों में भी इसके मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कुल मिलाकर कहें तो देश में इस समय ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार 900 के करीब पहुंच चुके हैं।
Read More: India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…