इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Deepika Padukon Trolled On Bikini Look: बॉलीवुड की गार्जियस डीव दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर चर्चा में है। अब इस फिल्म की स्टास कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन इंवेट में पहुंची। बता दें कि इस दौरान अदाकारा बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही थी। दीपिका ने बोल्ड डेनिम जॉगर पहने हुए थे।
दीपिका ने जॉगर के साथ जो डेनिम टॉप पहना था उसे लेकर सोसल मीडिया पर एक्ट्रेस खूब चर्चा में आ गई हैं। वहीं बता दें कि दीपिका के प्रमोशनल (Gehraiyaan Promotion) एक्टिविटी के दौरान सामने आए वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं, एक्ट्रेस के टॉप को देख कर कई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे।
गहराइयां 11 फरवरी को एमजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है
सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए कहा जाने लगा कि वह स्वीमिंग कॉस्ट्यूम बदलना भूल गईं, तो किसी ने लिखा- दीपिका ने जल्द बाजी में स्वीमिंग कॉस्ट्यूम संग जॉगर पहन लिया। एक ने कहा- ये लो बिकिनी का फुल वर्जन, तो कोई बोला, ये तो आज उर्फी जावेद लग रही हैं। दीपिका का लुक इस बार लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया ऐसे में यूजर्स बोले कि दीपिका की ये ‘बैड चाइस’ है। एक ने लिखा झ्र जंप सूट पहनने के इतने एलिगेंट तरीके हैं, ये बहुत वाहियात लग रहा है। वहीं अदाकारा ने सपोर्ट में भी कई फैंस दिखाए दिए।
एक ने लिखा- ये हमारे देश के आइकॉन्स हैं. जहां लोग दीपिका को ये ड्रेस पहनने के लिए स्लैम कर रहे थे। वहीं दीपिका के फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में आगे आए और ट्रोल्स को करारा जवाब देने लगे। एक यूजर ने लिखा- बस करो आप लोग, उन्होंने क्या पहना है इससे आपका कोई मतलब नहीं, वो दीपिका की मर्जी है जो उन्हें पहनना है वो पहनेंगी। बता दें, 11 फरवरी को ये फिल्म एमजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।
Read More: Rahul Roy Birthday पहली फिल्म आशिकी से बन गए थे सुपरहीरो
Read More: Salman Khan Shared Special Moment Photo मां की गोद में आराम करते दिखे भाईजान
Read More: Amrita Singh Birthday फिल्म ‘बेताब’ से पर्दे पर छा गई थीं अमृता सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook