संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने जबसे बीटाउन में कदम रखा है, तब से लेकर आज तक उन्होंने न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि पारवफुल पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों में मजबूत जगह बना ली है। वैसे खूबसूरती के मामले में भी ये अदाकारा काफी जबरदस्त है। बड़ी आंखें, हाई नोज़ और शार्प चीक बोन्स वाली ये साउथ इंडियन ब्यूटी न जाने कितनों का क्रश है। और अब लगता है कि दुनिया ने भी इस ब्यूटी की सुंदरता का लोहा मान ही लिया है, तभी उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जगह मिल गई है। जी हां, करोड़ों दिलों में राज करने वाली दीपिका पादुकोण इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हुईं हैं।
आपको बता दें कि लंदन बेस्ड नामी प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर जूलियन डी सिवा ने हर साल की तरह इस साल भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट तैयार कर ली है। ये एक्सपर्ट ब्यूटी को मापने के लिए साइंटिफिक मेथड का इस्तेमाल करते है, जो परफेक्ट फेस को तलाशता है। मैपिंग टेक्नीक के लिए 12 अहम पॉइंट होते हैं, जिनके साथ चेहरे के फीचर्स जैसे आंखें, नाक, होंठ, चिन, जॉ लाइन आदि को आंका जाता है।
इसके लिए सर्जन ग्रीक गोल्डन रेशिओ ऑफ ब्यूटी ‘फी’ का इस्तेमाल करते हैं। साल 2016 में जूलिनय ने बताया था कि फी रेशियो 1.618 को खूबसूरती का राज माना जाता है। अब कंप्यूटर मैपिंग के जरिए इसे असली महिलाओं के चेहरे पर अप्लाई कर और उनका आंकलन किया जा सकता है। इसी का उपयोग करते हुए इस बार की लिस्ट भी तैयार होकर सामने आ गई है।
बता दें कि साल 2022 की लिस्ट में दीपिका पादुकोण को टॉप 10 में जगह मिली है। इस फेहरिस्त में जगह बनाने वाली वो अकेली भारतीय सेलेब हैं। उनके चेहरे को साइंटिफिक मेथड के जरिए एनलाइज करने के बाद उन्हें लिस्ट में नौंवा स्थान दिया गया है। उन्होंने स्क्विड गेम की पॉप्युलर एक्ट्रेस होयोन जंग को भी पीछे छोड़ दिया है।
सिल्वा की लिस्ट में नंबर वन का ताज हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कोमर को दिया गया है। दूसरा स्थान ज़ैंडेया, तीसरा- बेला हदीद, चौथा-बियॉन्से, पांचवा-एरिआना ग्रांडे, छठा- टेलर स्विफ्ट, सातवां- जॉर्डन डन और आठवां स्थान किम कार्दशियन को मिला है।
ये भी पढ़े: Ranveer Singh पर बिना इंश्योरेंस की लग्जरी कार चलाने का लगा आरोप, मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.