इंडिया न्यूज़, फिल्म ‘देहाती डिस्को’:
बॉलीवुड में बहुत सी कॉमेडी फिल्मों के राईटर डायरेक्टर रह चुके मनोज शर्मा की आगामी फिल्म देहाती डिस्को 27 मई को रिलीज हो रही है। गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा और साहिल के मुख्य किरदारों वाली फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर और गाने को दर्शकों का गजब रिस्पांस मिल रहा है। लेखक निर्देशक मनोज शर्मा का कहना है कि देहाती डिस्को एक कमर्शियल सिनेमा है, जिसमें म्यूजिक और डांस के अलावा जबरदस्त एक्शन भी है। गणेश आचार्य हमारे देसी डांस का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस फिल्म में भी अपने देसी स्टाइल के डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाले हैं।
फिल्म के मुख्य किरदार बाप बेटे भोला और भीमा अगर दर्शकों को इमोशनल करेंगे तो वहीं उन्हें हंसाएंगे भी। गणेश जी के अलावा सक्षम शर्मा और साहिल सभी बेहतरीन डांसर्स हैं, इनका कॉम्बिनेशन आपको फिल्म में दिखाई देगा। फिल्म की शूटिंग के अनुभव के संदर्भ में मनोज शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन के हालात में हमने सरकार के तमाम प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए लखनऊ में इसकी शूटिंग की।
देहाती डिस्को से अपने फिल्म करियर की शुरूआत कर रहे साहिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस तरह से फिल्म में एक्टिंग का चांस मिलेगा मैंने कभी सोचा नहीं था। गणेश आचार्य और मनोज शर्मा जी से बहुत कुछ सीखने को मिला। सक्षम बहुत ही खतरनाक डांसर है।
गणेश मास्टरजी के कोरियोग्राफ किये हुए गानों में एक अलग ही सादगी और ताजगी रहती है। उनके गाने देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। सक्षम शर्मा ने बताया कि यह मेरे लिए पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनना था। मुझे गणेश मास्टर जी, डायरेक्टर मनोज शर्मा और साहिल भय्या के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हमने इस फिल्म के लिए 2 महीने की ट्रेनिंग ली थी। मैंने मास्टरजी से डांस और मनोज शर्मा जी से एक्टिंग सीखी।
मनोज शर्मा ने बताया कि गणेश आचार्य के साथ हमने वर्कशाप किया था। भोला के किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, अपना वजन कम किया है और बतौर एक्टर अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। गांववाले का उनका लुक और उनकी बॉडी लैंगुएज दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी। हमने लॉक डाउन में साथ मे राइटिंग की, 4-5 महीने फिल्म के संगीत पर काम किया।
फिल्म की शूटिंग में मैंने पहले डायलॉग और एक्टिंग वाले पार्ट को फिल्माया उसके बाद डांस सीक्वेंस को शूट किया। दूसरी डांस फिल्मों से कैसे अलग है देहाती डिस्को, मनोज शर्मा बताते हैं “यह डांसिंग फिल्म है मगर एक अच्छे सब्जेक्ट और यूनिक कांसेप्ट के साथ।
डांस हमारे देश के कल्चर में रचा बसा हुआ है और यह फिल्म हमारे उसी देसी नृत्य को पेश कर रही है जैसा डांस आम आदमी कर सकता है।हमारी फिल्म का हुक स्टेप आज बहुत ही पॉपुलर हो रहा है जो फुल देसी है। हमे खुशी है कि भारतीय कला का बोलबाला एक बार फिर सारी दुनिया मे हो रहा है।”
बाप बेटे भोला और भीमा की इमोशनल कहानी को प्रस्तुत करती इस फिल्म में गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने लाजवाब अभिनय किया है। रेमो डिसूजा ने भी इसमे गेस्ट एपीरियेन्स किया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा हैं। कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का एक पूरा पैकेज है जो 27 मई को रिलीज हो रही है।
India News (इंडिया न्यूज),himachal news: बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ढाबण के…
Sambhal History: संभल प्रशासन अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के साथ एक पुरानी बावड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),himachal news:पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी राज्यों…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Weather Update: अजमेर में आज और कल हल्की बारिश और…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने…