इंडिया न्यूज़ (Delhi: AAP Protest in Delhi): दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के समय सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आम आदमी पार्टी सरकार के हाल ही में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए इसे नाटक करार दिया। मेहता ने दलील देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नाट्य का सहारा ले रही है और एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध कर रही है, जबकि उन्हें पता है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सॉलिसिटर जनरल ने आगे कहा कि विरोध और नाटकीयता अदालती कार्यवाही को प्रतिस्थापित नहीं कर सकते हैं।
तुषार मेहता ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के अवांछनीय करार दिया। मेहता ने सुनवाई की शुरुआत में कहा कि यह एक कैविएट है। मैं स्वयं को केवल कानूनी अभ्यावेदनों तक ही सीमित रखूंगा। मैं जब यह कह रहा हूं, तब इस मामले पर महामहिम द्वारा सुनवाई किए जाने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली घटनाएं हर जगह देखी जाती हैं। मेहता ने पीठ से कहा कि जब संविधान पीठ सुनवाई कर रही हो, तो विरोध प्रदर्शन और नाटकीय व्यवहार नहीं करना चाहिए।
Solicitor General Tushar Mehta claims that AAP has been resorting to ‘theatrics’ & protests against LG VK Saxena when the question over control of services in Delhi was pending adjudication before a Constitutional bench of the Supreme Court. pic.twitter.com/BZe1q2VnnY
— IndSamachar News (@Indsamachar) January 17, 2023
केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सक्सेना हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है। केजरीवाल ने कहा कि सक्सेना को विद्यार्थियों के गृह कार्य की जांच करने वाले प्रधानाध्यापक की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.