India News (इंडिया न्यूज) Mumbai : राजनीतिक पार्टीयों की बैठक जारी है इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है। शिवसेना की (यूबीटी) इस बैठक की अध्यक्षता करेगी। विपक्ष की बैठक के जवाब में एनडीए भी बैठक की तैयारियों में जुट गया है। दोनों गठबंधन की यह बैठक मुंबई में एक ही दिन होगी।
मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इसीलिए एनडीए भी जोरो शोरों से तैयारियों में जुट गया है। 1 सितंबर को दोनों गठबंधन की बैठक को तय किया गया है। जहां शरद पवार ‘इंडिया’ के साथ और अजित पवार ‘एनडीए’ के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 11 सदस्यीय की समिति को मंजूरी दिया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मुंबई की बैठक में हम तय करेंगे कि वो 11 सदस्य कौन होंगे? संयोजक कौन होंगे?”
इस दो दिवसीय बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रमुख हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शिरकत करेंगे, इनकी पार्टी जून माह में भतीजे अजित पवार के बगावत के बाद बिखर गई थी एनडीए के दलों की बैठक 1 सितंबर को तय हुआ
एनडीए गठबंधन ने अपने सभी दलों की बैठक 1 सितंबर को बुलाया है। एनडीए के नए साथी अजित पवार के नेतृत्व ये बैठक होगी। अजित पवार गुट के सांसद सुनील तटकरे ने बताया कि इस बैठक में एनसीपी नेताओं के अलावा बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता भी शामिल होंगे। शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपना समर्थन बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार को दिया था।
अजित पवार ने लगभग 20 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर सरकार का हिस्सा बने इसके बाद इन्हें उपमुख्यमंत्री भी बना दिया गया। एनसीपी पर अजित पवार अपना दबदबा जमाते रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि, 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की हुई बैठक में शामिल नॉर्थ-ईस्ट के कुछ दल भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल हो सकते है। एनडीए के बैठक को लेकर कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मीडिया से कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा संकेत दिया है कि, मीटिंग मे कुछ क्षेत्रीय पार्टिया भी शामिल हो सकती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.