होम / Live Update / Delhi Self Employment Loan Scheme 2021

Delhi Self Employment Loan Scheme 2021

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : September 24, 2021, 7:38 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Self Employment Loan Scheme 2021

Delhi Self Employment Loan Scheme 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Delhi Self Employment Loan Scheme 2021: दिल्ली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार लोन योजना शुरू कर दी है। Delhi Swarojgar Rin Yojana 2021 के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे युवा अपने लिए कोई लघु उद्योग शुरू कर सके।

इससे न केवल रोजगार के साधन बढ़ेंगे वरन बेरोजगार युवा को प्रोत्साहन भी मिलेगा। जैसे की हम जानते है की दिल्ली सरकार राज्य के सभी लोगों के लिए बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएं बना रही है। दिल्ली की स्वरोजगार ऋण योजना के भीतर अनुसूचित जाति / ओबीसी / सफाई करमचारी / अल्पसंख्यक श्रेणियों के बेरोजगार युवाओं को लोन दिया जायेगा जिससे वो स्वयं का रोजगार प्राप्त कर सके।

योजना के क्या हैं लाभ ? (Delhi Self Employment Loan Scheme 2021)

  1. रोजगार का मुख्य उद्देश्य हैं दिल्ली के रहवासियों को आत्म निर्भर बनाना हैं ताकि वे खुद ही पैसा कमाने लायक बन सके । इस योजना में बेटरी वाले रिक्शा चालक एवं वाहन चालक अपने वाहन के लिये लोन ले सकते हैं ।
  2. ऋण की राशि : दिल्ली स्वरोजगार योजना के अंदर 5 लाख तक के लोन का लाभ पात्र लोगों को दिया जायेगा.
  3. ऋण पर ब्याज : ऋण पर कितना ब्याज होगा इस पर भी अब तक सरकार ने कोई बयान अथवा गाइडलाइन नहीं दी हैं ।
  4. अवधि : यह ऋण कितने समय में लौटाना हैं इस पर भी सरकारी कोई जानकारी अभी नहीं हैं ।

Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021

दिल्ली स्वरोजगार ऋण योजना के लिए पात्रता मानदंड (Delhi Self Employment Loan Scheme 2021)

  • Caste Law : – मुख्यतः यह योजना एससी,ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सफाई कर्मचारी के लिए बनायीं गई है। ताकि वे स्वयं के लिए रोजगार उत्पन्न कर सके।
  • Age Limit : – इस योजना के आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी वो इस लोन के लिये आवेदन कर सकते है।
  • Delhi Domicile : – स्वरोजगार ऋण योजना के लिये सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है। जो कि दिल्ली के मूल निवासी है या कम से कम पाँच वर्षो से दिल्ली में रह रहे हो।
  • Driving License : – इसके अलावा, आवेदक के पास कमरशियल ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है।

पंजीकरण के लिए दस्तावेज (Delhi Self Employment Loan Scheme 2021)

  1. निवासी प्रमाणपत्र: यह योजना दिल्ली के रहवासी के लिए हैं और इस संबंध में भी दस्तावेज़ लगाने होंगे जो यह पॉइंट साबित कर सके। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि में से कोई भी लगाया जा सकता हैं।
  2. आयु प्रमाणपत्र : इस योजना में आयु सीमा निर्धारित की गई हैं जिसके तहत इस योजना में आवेदन करने के लिए ग्राहक को आयु संबंधी प्रमाण लगाना अनिवार्य हैं।
  3. जाति प्रमाणपत्र : यह लोन जाति विशेष के लिए शुरू किया गया हैं । अतः इस योजना में आवेदन देने के लिए जातिगत प्रमाणपत्र जरूरी हैं।
  4. आय प्रमाणपत्र : इस योजना में आय संबंधी नियम हैं जिसमे अधिकतम पारिवारिक आय तय कर दी गई हैं । अतः इस पॉइंट को प्रमाणित करने के लिए आय प्रमाणपत्र को लगाना जरूरी हैं।

Also Read : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021

आवेदन कैसे करें ? (Delhi Self Employment Loan Scheme 2021)

इस योजना के लिए फॉर्म मुफ्त मे मिलेगा। इस फॉर्म के लिए कार्पोरेशन ऑफिस जाकर 10AM से 3PM के बीच वर्किंग समय में संपर्क करे और सारी प्रक्रिया पूरी करें । और साथ में दस्तावेज़ सबमिट करे जिसके लिए 30 दिनों का समय दिया जायेगा। योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी आपको दिल्ली सरकार के इस ऑफिसियल पोर्टल में मिल जाएगी

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT