India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather: दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में हो रही भीषण गर्मी के बाद (Heat Wave) से आज दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग विभाग ने रात में एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश (Rain Fall) या गरज (Thunderstorm) के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में सूखा रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.