संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Sidharth Shukla Death Anniversary:
सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही इस दुनिया को अलवीदा कह दिया हो लेकिन वो आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं । एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को आज एक साल हो गया ऐसे में उनकी पहली पुण्यतिथि पर परिवार से लेकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दे छोटे पर्दे की मशहुर अभीनेत्री में से एक देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कुछ यादें सांझा की हैं।
Winning isn't everything but wanting to win is #WinnerSid pic.twitter.com/vtijlRBmdN
— ❤Sid Heart❤It'Z Jenni 😍 (@ClassyJeanie) January 3, 2020
बता दें देवोलीना उन हस्तियों में से एक हैं , जिन्होंने 2019 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ समय बिताया। जबकि दोनों ने शो में एक रोलर-कोस्टर यात्रा की थी, भट्टाचार्जी अभी भी उनके करीबी सहयोगियों में से एक थे। सिद्धार्थ को याद करते हुए देवालीना ने कहा कि उन्हें वो यादें बस कल की तरह लगत हैं। देवोलीना ने कहा, “जब भी मेरे दिमाग में यह ख्याल आता है कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं, तो मुझे बहुत खेद और दुख होता है। वह एक अच्छे व्यक्ति थे। शो में हम लड़े लेकिन सौहार्दपूर्ण भी रहे।”
Some said that we tweeted for Sid so that we could get a like or reply from him.
What are we going to get now? The fact remains We tweeted for Sid because it made us feel good to write about him and We still do for that and only that reason.
LOVE YOU SIDHARTH SHUKLA#shidharth pic.twitter.com/IVllLH8S6l
— Rakesh Thakur (@RakeshT62470334) February 20, 2022
देवोलीना ने आगे कहा “शो के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं कभी-कभी मुस्कुराती हूं, सोचती हूं कि कैसे वह मेरी टांग खींचता था, मेरे साथ फ्लर्ट करता था, और उस घर में मेरे लिए गाता था। जब मैं शो में घायल हुई तो उन्होंने मेरा ख्याल रखा।” सिद्धार्थ के फैन्स ने उनकी विरासत को अभी भी जिंदा रखा हैभट्टाचार्जी कहती हैं, “मुझे लगता है कि यही असली सफलता है। यह सफलता सभी को नहीं मिलती। मुझे उम्मीद है कि सिद्धार्थ जहां भी हों, शांति से हों।”
बता दें कि पिछले साल 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला की उनके ही घर में मौत हो गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला केवल 40 वर्ष की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए और इसने पूरी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था।
सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां रीता और दो बहनें हैं। अब एक साल हो गया है और उनकी यादें न केवल उनके परिवार बल्कि इंडस्ट्री के उनके प्रशंसकों और दोस्तों के दिलों में अभी भी ताजा हैं। अभिनेता की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर, उनकी मां रीता शुक्ला और बहनों सहित उनके परिवार के सदस्य ब्रह्मा कुमारियों के साथ प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुए। सिद्धार्थ लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो बालिका वधू में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे, ब्रह्मा कुमारियों के उत्साही अनुयायी थे और अक्सर अपनी मां के साथ उपस्थित होते थे। प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। साथ ही भोग व प्रसाद का वितरण किया गया।
ये भई पढ़े – Rajeev Sen and Charu Asopa Relationship: चारू असोपा और राजीव सेन नहीं होंगे अलग, पोस्ट कर किया खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.