इंडिया न्यूज, मुंबई:
Dia Mirza Birthday: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज भी अपनी मासूमियत से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। दीया ने इंडस्ट्री से फिलहाल दूरी बनाई हुई है मगर आज भी वह अपने फैंस के बीच उतनी ही फेमस हैं जितनी पहले थी। सुपरहिट फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा 40 साल की हो गई हैं। 9 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद में पैदा हुईं दीया मिर्जा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। दीया मिर्जा ने 10 महीने पहले ही अपने पहले पति साहिल संघा को तलाक देकर बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी कर ली।
शादी के कुछ दिनों बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। 15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी की। बता दें कि दीया मिर्जा ने शादी के 3 महीने बाद ही 14 मई को एक प्री-मैच्योर बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के 2 महीने बाद इसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने बेटे के जन्म की खबर 15 जुलाई को फैंस के साथ शेयर की थी। बता दें कि दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया।
दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी? दीया मिर्जा ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है, आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा।
बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो। मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा ने 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। उन्होंने ‘दीवानापन’ (2001), ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (2002) ‘दम’ (2003), ‘तुमसा नहीं देखा’ (2004), ‘ब्लैकमेल’ (2004), ‘हम तुम और गोस्ट’ (2010) और संजू (2018) और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें दीया मिर्जा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुकी हैं। उनकी वेब सीरीज काफिर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में उनके साथ मोहित रैना लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था।
Also Read : Shatrughan Sinha Birthday बॉलीवुड के शॉटगन मैन आज मना रहे हैं अपना 76th बर्थडे
Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Update विक्की कौशल 7 घोड़ियों के विशाल रथ पर बैठ एंट्री करेंगे
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…