संबंधित खबरें
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया बड़ा खुलास, शादी के तीसरी रात करती थी…
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Dilip Kumar Birth Anniversary : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 99 वां जन्मदिन खास बनाते हुए सायरा बानो ने एक खत लिखा है। जो कि मीडिया में चर्चा में छाया हुआ है। 7 जुलाई को दुनिया से दिलीप कुमार के विदा होने के बाद सायरा बानो (Saira Banu) का दिल कई बार रो पड़ता है अपने साहब की याद में। दिलीप साहब के जन्मदिन के मौके पर शायरा बानो ने एक भावुक और दर्द भरा खत लिखा है।
इस खत में सायरा बानो ने अपनी सारी भावनाएं समेट कर रख दी हैं। एक अखबार के साथ शेयर किए गए इस खत में सायरा बानो ने लिखा है कि मेरी जान युसूफ साहब पेशावर के एक फल व्यापारी मोहम्मद सरवर खान और आयशा बेगम के चौथे बच्चे के रूप में पैदा हुआ थे। 11 दिसंबर को उनका 99 वां जन्मदिन है। सभी फैंस और हम उनके जन्मदिन को शांति से मनाएंगे और यह मानेंगे भी कि वह हमारे बीच में हैं।
दिलीप साहब को इस बात का गर्व था कि उनका जन्म अविभाजित भारत में हुआ। वह एक साधारण शख्स थे जो अपने परिवार के साथ रहते थे। सायरा बानो ने लिखा है कि वह कभी भी अपने आप को किसी भगवान की तरह नहीं मानते थे। जैसे कि उनके फैंस उन्हें कह कर संबोधित करते थे। सायरा बानो ने दिलीप साहब के देश के प्रति सम्मान को जाहिर करते हुए लिखा है कि अपने पिता के जरिए अपने बच्चों को दी गई देशभक्ति पर भी दिलीप साहब को गर्व था। इस वजह से दिलीप साहब अपनी शानदार जिंदगी के समय सभी वर्गों के लोगों के साथ पूरी तरह से सहज रहते थे।
दिलीप कुमार से अपनी शादी के दिनों को याद कर सायरा बानो ने लिखा है कि दिलीप साहब से मेरी शादी के बाद जीवन से तालमेल मिलाने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। दिलीप साहब के दोस्तों की खातिर करने में मुझे अच्छा लगता था। एक सच्चे पठान की शैली में स्वागत होता था। ईद हो या दीवाली सजावट, कैंडल लाइट्स जीवन के सभी खास मौकों पर दोस्तों और फैंस से घर भरा होता था।
इस सालगिरह के मौके पर दिलीप साहब से मेरी बातचीत नहीं हो पाई। लेकिन मुझे पता है कि वह हमारे साथ थे, और हमेशा रहेंगे। सायरा बानो ने अपने पिछली शादी की सालगिरह को याद कर बताया कि वो हमारे साथ थे। मेरा हाथ पकड़ा और बिना शब्दों के मुझसे संवाद किया। मुझे फिर एक बार पता है कि मैं अभी भी हमेशा के लिए अकेली नहीं हूं। जन्मदिन मुबारक हो जान। गौरतलब है कि दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे। मुंबई के अस्पताल में 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
Also Read: Brahmastra Poster Release Date
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.