इंडिया न्यूज़, Bhojpuri News:
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का फर्स्ट लुक आउट होते ही वायरल हो गया है। बता दें कि इसमें खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे को दुल्हन बना दौरी में लेकर जाते दिख रहे हैं। बता दें कि इसके बैकग्राउंड में बैंड बाजा और बारात भी है।

लेकिन दौरी में बैठी आम्रपाली दुबे मुह बनाये बैठी नजर आ रही है। मानो तो खेसारी लाल की हरकत से खुश नही है। आपको बता दें कि एस आर के म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म डोली सजा के रखना का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं। इसमें उनका साथ निर्माता रौशन सिंह व सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह ने दिया है।

doli-saja-ke-rakhna-movie

पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है यह फिल्म

बता दें कि यह फिल्म एक पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे,ऐसी उम्मीद है। वहीं रजनीश मिश्रा ने कहा कि हमने जब भी फिल्म बनाई है, परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान में रख कर बनाई है। इसका सिलसिला इस फिल्म में भी जारी रहेगा। बता दें कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अभी हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग भोजपुरी के अब तक के सबसे आलीशान सेट पर हुई है, जिसमें फलक नाज और खेसारीलाल यादव का जलवा देखने को मिला।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फॉरेंसिक ट्रेलर रिलीज, विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर मूवी इस दिन होगी रिलीज

ये भी पढ़े : टाइगर श्राफ स्टारर गणपत की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, यह वजह आई सामने

ये भी पढ़े : पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई अभद्रता, अभिनेत्री ने ट्वीटर पर सुनाई अपनी आपबीती

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube