Down Syndrome Disease

इंडिया न्यूज

Down Syndrome Disease: आपने अक्सर कुछ ऐसे बच्चे देखे होंगे जिनका दिमाग छोटे बच्चों की तरह होता है। वो एक नॉर्मल बच्चे की तरह ब्रताव नहीं करते हैं। इस बिमारी को डाउन सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। यह भ्रूण में क्रोमोसोम की मात्रा ज्यादा होने के कारण से बच्चों में एक बिमारी हो जाती है।(Down Syndrome Disease)

डाउन सिंड्रोम में देखरेख

जब भ्रूण गर्भाशय में होता है तबी इसकी जांच हो सकती है, और पता लगाया जा सकता है कि बच्चा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित तो नहीं है। गर्भाशय में ही इसका इलाज मुमकिन होता है । लेकिन जन्म के बाद इसका कोई इलाज नहीं है।

बच्चों को प्यार देना चाहिए

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे अपने नॉर्मल काम आम बच्चों की तरह खुद से आसानी से कर लेते हैं। उन्हें घर की स्पोर्ट और प्यार की जरूरत होती है। इसके लिए आप लोग फिजियोथेरोपी का भी सहारा ले सकते हैं।(Down Syndrome Disease)

Read more: Vastu Shastra Tips: बांस का पौधा घर में लगाने से जाग जाएगी किस्मत

Also Read: Oral Health Disease: मुँह के बैक्टीरिया से हो सकती है दिल की बिमारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube