Drugs License Suspended : राज्य के 12 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस निलंबित, एक कैंसिल : स्वास्थ्य मंत्री
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Drugs License Suspended : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राज्यभर में दवाओं की बिक्री में की गई उल्लंघनाओं को देखते हुए 12 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस निलंबित व 1 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस कैंसिल तथा एक थोक बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को निलंबित किया है तथा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
विज ने बताया कि अंबाला जोन में मैसर्ज प्रीत मैडीकल हाल, अंबाला सिटी के लाइसेंस को 3 दिन के लिए निलंबित किया गया हैं जबकि हिसार जोन में मैसर्ज दिनेश मेडिकल हाल, दादरी गेट, भिवानी के लाइसेंस को 40 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। Drugs License Suspended
इसी प्रकार, गुरुग्राम जोन में मैसर्ज पाकिजा मैडीकल स्टोर, गांव नल्हड, नूंह के लाइसेंस को 10 दिन के लिए, मैसर्ज अलवर फामेर्सी, नूंह के लाइसेंस को 10 दिन के लिए और मैसर्ज मनीष मेडिकल स्टोर, नजदीक कैलाश मंदिर, नूंह के लाइसेंस को भी 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि करनाल जोन में मैसर्ज सौरव मेडिकल स्टोर, असंध, करनाल के लाइसेंस को 7 दिन के लिए, मैसर्ज संदीप मेडिकल हाल, जुलाना, जींद के लाइसेंस को 7 दिन के लिए, मैसर्ज शिवम फामेर्सी, जींद के लाइसेंस को 5 दिन के लिए, मैसर्ज बालाजी मेडीकोज, गांव जामला, जींद के लाइसेंस को 5 दिन के लिए, मैसर्ज कथुरिया मेडिकल स्टोर, गांव लीजवाना कलां जींद के लाइसेंस को 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इसी तरह, मैसर्ज बायोकेयर, सेक्टर-14, करनाल के थोक लाइसेंस को 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है। Drugs License Suspended
विज ने बताया कि रोहतक जोन में वनशिंका मेडीकोज, बहादुरगढ़, जिला झज्जर के लाइसेंस को 7 दिन के लिए और सिरसा जोन में मैसर्ज गुरुकृपा मेडिकल हाल, मंडी डबवाली, सिरसा के लाइसेंस को 30 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सोनीपत जोन में मैसर्ज राव मेडीकोज, नजदीक छोटूराम चौक, जिला सोनीपत के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया है। Drugs License Suspended
Read More : Police Coordination Committee Meeting : गुरुग्राम में हुई उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की अहम बैठक
Read More : PDS Survey By Linking PPP : पीपीपी से जोड़कर पीडीएस का पूरे प्रदेश में किया जा रहा सर्वे : मुख्यमंत्री
Read More : Issue Of Making Chandigarh An Assembly : चंडीगढ़ नगर निगम की विशेष बैठक रही हंगामेदार
Read More : Panjab University Issue : हरियाणा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हिस्सेदारी को लेकर कमर कसी, पीयू के वीसी भी सहमत
Read More : When Is Hanuman Janmotsav In 2022 : 16 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
Read Also : Ram Navami 2022 : रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी रामनवमी
Read More : Durgashtami 2022 : 9 अप्रैल को मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी, दिनभर में कभी भी कर सकते हैं महापूजा
Connect With Us : Twitter Facebook