Drugs Racket Exposed
इंडिया न्यूज, रांची:

झारखंड के रांची में एक ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस ड्रग रैकेट को एक मॉडल चला रही थी। ये मॉडल पहले युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी, फिर उन्हें ड्रग्स के धंधे में शामिल कर लेती थी। इस मामले में पुलिस ने महिला मॉडल और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस रैकेट का मुख्य सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

सुखदेव नगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज है। वह पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी। फिलहाल रांची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध धंधे से जुड़ गई थी। यह अपने हुस्न में फंसाकर पहले युवाओं को टारगेट करती थी और फिर ड्रग्स के धंधे में शामिल करके अपने कारोबार को आगे बढ़ाती थी।

मॉडल नशे की पुड़िया को सप्लाई करने के लिए एजेंट की भर्ती करती थी और ड्रग्स लेने वाले युवकों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी। फिलहाल ज्योति भारद्वाज को विद्यानगर से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 28 ग्राम ब्रॉउन शूगर बरामद किया।

Also Read : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आज जयपुर में

Connect With Us : Twitter Facebook