इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Dua Karo Song: बिग बॉस 15 के रनरअप प्रतीक सहजपाल आजकल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें कि प्रतीक सहजपाल का नया म्यूजिक वीडियो दुआ करो रिलीज हो गया है। यह स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया रोमांटिक सिंगल टैÑक सॉन्ग है। वहीं इस गाने में ‘बिग बॉस 15’ के उपविजेता प्रतीक सहजपाल और अदाकारा संदीपा धर हैं।

‘दुआ करो’ स्टेबिन बेन का रोमांटिग सॉन्ग है

बता दें कि स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया रोमांटिक सिंगल ‘दुआ करो’ सोमवार को रिलीज हो गया है। गाने में ‘बिग बॉस 15’ के उपविजेता प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और अभिनेत्री संदीपा धर (Sandeepa Dhar) हैं। ट्रैक के लिए संगीत सिद्धार्थ कश्यप द्वारा तैयार किया गया है और गीत कुमार द्वारा लिखा गया है।

‘दुआ करो’ एकतरफा प्यार की कहानी बताता है

गीत के बारे में बात करते हुए प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिद्धार्थ के साथ यह मेरा पहला सहयोग है और जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी। मुझे पता था कि दर्शक मेरी तरह ही इस गाने से जुड़ पाएंगे। संदीपा के साथ काम करना खुशी की बात थी और मुझे उम्मीद है कि हम दोनों ने खूबसूरत वीडियो के साथ न्याय किया है। मैं खुद को एक रोमांटिक व्यक्ति मानता हूं और शायद इसलिए गाने की जीवंतता ने निश्चित रूप से मेरे रोमांटिक पक्ष को वापस ला दिया है। ‘दुआ करो’ अंशुल विजयवर्गीय द्वारा निर्देशित है, और यह एकतरफा प्यार की कहानी बताता है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Moushumi Chatterjee ने 15 साल की उम्र में रचा ली थी शादी, बॉलीवुड की इस विचारधारा को दिया था बदल

यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!

यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube