Election Results Live Meghalaya Tripura Nagaland Vidhan Sabha Chunav Parinam: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है और रुझानों में बीजेपी दो राज्यों में फिर सरकार बनाती नजर आ रही है। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की सरकार बन सकती है, लेकिन मेघालय में एग्जिट पोल के मुताबिक किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी 18 सीट जीत चुकी है जबकि 15 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, सीपीआई (एम) 2 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 9 पर आगे चल रही है। कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है जबकि टिपरा मोथा पार्टी 8 पर जीत हासिल कर चुकी है और चार पर आगे चल रही है।
मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। हालांकि, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा की पार्टी सबसे आगे चल रही है। ऐसे में कोनराड संगमा ने कहा कि हमारी सीटें बहुमत से कम हैं लेकिन हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जिन्होंने हमें वोट किया, हम उनका धन्यवाद देते हैं।
त्रिपुरा के रुझानों में कौन आगे
बीजेपी+ – 34
कांग्रेस+ – 15
टीएमपी – 11
टीएमसी – 00
अन्य – 00
नगालैंड के रुझानों में कौन आगे
बीजेपी+ – 39
कांग्रेस – 00
एनपीएफ – 01
टीएमसी- 00
अन्य -20
मेघालय के रुझानों में कौन आगे
बीजेपी – 03
कांग्रेस- 05
एनपीपी- 26
टीएमसी- 05
अन्य- 20
मेघालय सीएम कोनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा चुनाव हार गए हैं। वे दादेंग्रे सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक ने मात दी। कोनराड संगमा काउंटिंग सेंटर जा रहे है जहां वे भाई की सीट पर री-काउंटिंग की मांग कर रहे हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा है।
अभी तक के चुनावी रुझानों के अनुसार, पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में फिर से सरकारें सत्ता में लौटती दिखाई दे रही हैं। नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं मेघालय में एनपीपी 25 सीटों पर आगे है। बीजेपी को यहां पांच सीटों पर बढ़त मिल रही है। सत्ता में आने के लिए एक बार फिर से यहां बीजेपी को एनपीपी का दामन थामना होगा।
त्रिपुरा के चुनावी रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है। पार्टी को 33 सीटों पर बढ़त मिली है। इस बीच मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर अभी से जश्न शुरू हो गया है। कार्यकर्ता एक-दूसरे को अभी से मिठाई खिला रहे हैं।
नगालैंड में 60 साल में पहली बार महिला विधायक चुनी गई है। एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने जीत हासिल की है। वे नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गई पहली महिला विधायक हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने ट्वीट करते हुए लिखा, हार कर जीतने वाले को ………….. कहते हैं! दरअसल, तेमजेन इस बार विधानसभा चुनाव में भी उतरे हैं। वे अलोंगटाकी सीट से आगे चल रहे हैं। शुरुआत में वे पीछे थे।
अब तक आए रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है। अभी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है। पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है, जबकि सीपीआई (एम) 11 और टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
जैसे पूरे देश में हो रहा है, यहां भी भाजपा आगे चल रही है। हमारे लिए उत्सव का समय है: दिलीप घोष
त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है> मतों की गिनती अभी जारी है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है। मतगणना जारी है।
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है।
त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है। यहां बड़ा उलटफेर देखा गया है। लेफ्ट गठबंधन यहां 24 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमट गई है।
त्रिपुरा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं लेफ्ट 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
मेघालय में मामला फंसता दिख रहा है। यहां एनपीपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है। यहां, एनपीपी 20 तो टीएमसी 16 सीटों पर आगे चल रही है।
नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों पर चुनावी मतगणना जारी है। यहां भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। बीजेपी को 60 में से 51 सीटों पर बढ़त मिल रही है। इसके अलावा एनपीएफ आठ तो कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
बीजेपी – 08
कांग्रेस- 06
एनपीपी- 24
टीएमसी- 17
अन्य- 01
बीजेपी+ – 40
कांग्रेस – 00
एनपीएफ – 07
टीएमसी- 00
अन्य – 00
बीजेपी+ – 36
कांग्रेस+ – 10
टीएमपी – 12
टीएमसी – 00
अन्य – 00
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। त्रिपुरा में जहां छह चरणों में मतगणना होनी है, वहीं मेघालय में आठ चरणों में वोटों की गिनती हो रही है। इसके अलावा नगालैंड में पांच चरणों में मतगणना पूरी होगी।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को आम…
India News (इंडिया न्यूज), Dehradun Airport: उत्तराखंड में 12 जनवरी से देहरादून एयरपोर्ट से प्रयागराज…
Donald Trump: स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ ने शुक्रवार को न्याय विभाग से इस्तीफा दे दिया…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी से मौसम ने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर…
Rohit Sharma Retirement: TOI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हेड कोच गौतम…