होम / Live Update / Elon Musk ने भौजपूरी में किया ट्वीट, लिखा "कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू"

Elon Musk ने भौजपूरी में किया ट्वीट, लिखा "कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू"

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 5, 2022, 12:58 pm IST
ADVERTISEMENT
Elon Musk ने भौजपूरी में किया ट्वीट, लिखा

Elon Musk ने जब से ट्वीटर को अपने नाम किया तब से सुर्खियों में बने हुए है। वो लगातार विवादित फैसले भी ले रहे हैं। ट्विटर में कार्य कर रहे लोगों की छटनी भी तेजी से चल रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एलॉन मस्क ट्विटर को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो कई बड़े फैसले ले कर रहे हैं. हालांकि नई चर्चा उनके अकाउंट को लेकर है. बता दें इस समय Elon Musk अपने ट्विटर अकाउंट हैक को लेकर सुर्खियों में हैं।

https://twitter.com/iawoolford/status/1588742775084052480?s=20&t=8A9SIUuyFxWYnTx-DeoEXA

 

कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या Elon Musk का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है? सवाल उठना लाजमी है क्योंकि उनके अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट हो रहे हैं.अब ऐसा तो है नहीं कि एलॉन मस्क ने रातोंरात हिंदी और भोजपुरी सीख ली हो. और अगर सीख भी ली है तो भोजपुरी के गाने क्यों ट्वीट कर रहे हैं. दरअसल ये सब खेल एक ट्विटर अकाउंट से हो रहा है।

https://twitter.com/iawoolford/status/1588741642798125058?s=20&t=8A9SIUuyFxWYnTx-DeoEXA

 

ये सारा कंफ्यूजन ट्विटर यूजर iawoolford की वजह से है. जिसने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है. इतना ही नहीं यूजर ने अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है.इसी वजह से ये कंफ्यूजन फैला हुआ है. बता दें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elonmusk है. उन्होंने ट्विटर को जून 2009 में जॉइन किया है, जबकि जिस यूजर ने कंफ्यूजन फैलाया उसने ट्विटर जनवरी 2011 में जॉइन किया है.

https://twitter.com/iawoolford/status/1588752833196986370?s=20&t=8A9SIUuyFxWYnTx-DeoEXA

 

इससे ये तो साफ हो गया है कि मस्क का अकाउंट हैक नहीं हुआ है. कंफ्यूजन की एक और बड़ी वजह है दोनों अकाउंट्स का वेरिफाइड होना. ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से कंपनी से लोगों छंटनी की जा रही है. कंपनी से लगातार बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है. शुक्रवार को ऑफिस आ रहे कर्मचारियों को घर भेज दिया गया.

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT