होम / इंडिया न्यूज की मुहिम का असर, Elvish Yadav रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार

इंडिया न्यूज की मुहिम का असर, Elvish Yadav रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार

Babli • LAST UPDATED : July 22, 2024, 9:00 pm IST
ADVERTISEMENT
इंडिया न्यूज की मुहिम का असर, Elvish Yadav रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार

Elvish Yadav

India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक संदिग्ध रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। फोरेंसिक रिपोर्ट ने पहले पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी से जमा किए गए नमूनों में सांप के जहर की मौजूदगी की पुष्टि की थी। बता दें की ये सब इंडिया न्यूज की मुहिम की वजह से मुमकिन हुआ हैं।

ये भी पढ़े-Electoral bond: इलेक्टोरल बॉन्ड का ताजा डेटा EC ने किया जारी, देखें- पार्टियों को चंदा देने वाले डोनर्स के नाम

क्या है पुरा मामला?

बता दें की 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। वहीं इस केस में यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल थे। पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था। वहीं एल्विश के खिलाफ जांच जोरो शोरो से चल रही थी।

ये भी पढ़े-Puneeth Rajkumar की बर्थ एनिवर्सरी पर इन सेलेब्स ने…

एल्विश ने दी थी सफाई

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी। उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा। मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए हैं। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं। वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।

इसके साथ उन्होंने कहा की ”मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें। मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है।’

ये भी पढ़े-IPL 2024: कैंप में शामिल हुआ RCB का सबसे…

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT