इंडिया न्यूज, मुंबई:
Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड के फेमस एक्टर और ‘सीरियल किसर’ नाम से फेम इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 43 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ। इनके पिता का नाम अनवर हाशमी और मां माहिरा हाशमी है। उन्होंने फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इमरान की 2004 में आई फिल्म मर्डर से उन्हें पहचान मिली।
इसके बाद इमरान की राज 3, कलयुग जैसी कई सुपरहिट फिल्में आई, जिसमें इमरान ने अपना दमदार अभिनय दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। इमरान की ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस को किस ना किया हो। बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ के नाम से इमरान जाने जाते हैं। 2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ में इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था। यह किस 20 मिनट का था।
इमरान हाशमी के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए
बता दें कि इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इमरान हाशमी का करियर डूब रहा था, पर एक फिल्म ने उनका करियर डूबने से बचाया। ये कहना गलता नहीं होगा कि इमरान हाशमी का बॉलीवुड करियर किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है। उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। अपनी डेब्य फिल्म फुटपाथ में इमरान सेकंड लीड में थे। इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म मर्डर की, जिसमें वह देशभर में जाने जाने लगे।
इसकी वजह थी फिल्म में उनके और मल्लिका शेरावत के रोमांटिक बोल्ड सीन्स। हालांकि, फिल्म का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था। अपने फिल्मी करियर में इमरान हाशमी ने मर्डर गैंगस्टर, अक्सर, आवारापन, द ट्रेन, बैड बॉय, दिल दिया है और द किलर जैसी फिल्में की, लेकिन ये सारी फिल्में अपना कुछ करिश्मा न दिखा पाईं और इमरान खान का करियर इन फिल्मों की नाकामी के साथ ही गिरता चला गया। वहीं अपने साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ये कुबूल किया था कि उन्हें फ्लॉप फिल्मों के कारण काफी आलोचना सुननी पड़ी थी।
Read More: 94th Academy Awards 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होंगे
Read More: Dasvi Trailer मजाकिया जाट के किरदार में काफी जंच रहे हैं अभिषेक बच्चन
Connect With Us : Twitter Facebook