इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Euphoria Season 2 Controversy: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडया (Hollywood Actress Zendaya) की एचबीओ (HBO) सीरीज यूफोरिया ने अभी-अभी अपना दूसरा सीजन रिलीज किया है इस सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया। बता दें कि यह शो हाई-स्कूल स्टूडेंट्स के एक ग्रुप के बारे में है जो प्यार, ड्रग्स, दुर्व्यवहार, सोशल मीडिया और पैसे के लिए स्ट्रगल करते हैं। फिलहाल ये शो अपने कंटेंट की वजह से काफी विवाद में चल रहा है जिसकी वजह है यूथ को नशीली दवाओं का सेवन करते हुए दिखाना।
एक्ट्रेस जेंडया का बयान बना है चर्चा का विषय
इस वजह से इस शो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस शो में स्कूली बच्चों को नशे की दवा लेते हुए दिखाया गया है। जिसकी वजह से शो को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। एक्ट्रेस जेंडया ने शो का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। जो चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि एक्ट्रेस जेंडया ने अपने इंटरव्यू पर इस सारे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ‘हमारा शो किसी भी तरह से लोगों को यह सिखाने के लिए मोरल स्टोरी पर नहीं बना, न ही इस शो में बताया गया कि उन्हें अपना जीवन कैसे जीना है या उन्हें क्या करना चाहिए।’ दरअसल बता दें कि किसी भी फिल्म सीरीज में अगर टीनएजर्स को नशा करते हुए दिखाया जाता है तो उस पर कॉन्ट्रोवर्सी होना लाजिमी है। ऐसा ही अब हॉलीवुड के शो यूफोरिया के साथ हुआ है। जहां इसके पहले सीजन के बेहतर प्रदर्शन के बाद जब इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ तो शो को लेकर हंगामा शुरू हो गया।
Read More: Tina Munim Birthday अनिल अंबानी के साथ टीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी जैसी है
Read More: Sherlyn Chopra Birthday इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए कर चुकी हैं न्यूड फोटो शूट
Read More: Shaktimaan Film Teaser Out देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी
Connect With Us : Twitter Facebook