India News (इंडिया न्यूज़), Actor Vijay Kadam Death: मराठी सिनेमा और थिएटर जगत की मशहूर हस्ती विजय कदम (Vijay Kadam) का शनिवार, 10 अगस्त की सुबह 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया गया कि विजय कदम पिछले 18 महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन से मराठी मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। उनके परिवार में पत्नी और बेटा हैं। विजय कदम का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी-ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
विजय कदम का निधन मराठी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। आखिरी बार टीवी शो ‘ती परत आली’ में नजर आए थे। इस अभिनेता ने सिनेमा को अपनी बेहतरीन अदाकारी दी है। उनके निधन से उनके फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।
बता दें कि विजय कदम को उनकी असाधारण प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता था। 1980 के दशक से 1990 के दशक तक मंच पर उनके काम के लिए महत्वपूर्ण पहचान मिली। टूरटूर, विच्चा माझी पूरी करा और पप्पा सांगा कुनाचे जैसे लोकप्रिय नाटकों में उनके प्रशंसित अभिनय ने मराठी रंगमंच पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनकी आखिरी भूमिका टीवी धारावाहिक ती प्रात आलिए में थी।
हल्के-फुल्के और गंभीर किरदारों के बीच सहजता से बदलाव करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले विजय कदम को खास तौर पर चश्मे बहादुर, पुलिस लाइन और हलद रूसी कुंकू हसाला जैसी फ़िल्मों में उनके हास्य अभिनय के लिए सराहा गया था। उनकी व्यापक फ़िल्मोग्राफी में तेरे मेरे सपने, इरसल करती, दे दनादन और दे धड़क बेधड़क जैसी उल्लेखनीय मराठी फ़िल्में भी शामिल हैं।
India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को बदायूं के…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को अच्छी…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दर्दनाक खबर आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का…