होम / Live Update / फेमस कन्नड़ टीवी डायरेक्टर Vinod Dondale ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

फेमस कन्नड़ टीवी डायरेक्टर Vinod Dondale ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 22, 2024, 5:36 pm IST
ADVERTISEMENT
फेमस कन्नड़ टीवी डायरेक्टर Vinod Dondale ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

Kannada TV Director Vinod Dondale Dies by Suicide

India News (इंडिया न्यूज़), Kannada TV Director Vinod Dondale Dies by Suicide: कन्नड़ टेलीविजन धारावाहिकों के प्रसिद्ध 49 वर्षीय निर्देशक विनोद डोंडाले (Vinod Dondale) शनिवार सुबह नगरभावी स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और एक नोट छोड़ गए। उनके निधन की खबर उनके फैंस और उद्योग जगत के मित्रों के लिए सदमे की तरह है।

विनोद डोंडाले ने छोड़ा सुसाइड नोट

रिपोर्ट के अनुसार, विनोद ने मारुतिनगर, नगरभावी स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने किए की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने वित्तीय कठिनाइयों को इसका कारण बताया। चंद्रा लेआउट पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Sanjay Dutt ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त को कहा मां, वाइफ के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें – India News

बता दें कि करीमनी और शांतम पापम जैसे लोकप्रिय कन्नड़ धारावाहिकों के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले विनोद डोंडाले अशोका ब्लेड फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद, यह बताया गया कि 90 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी। अंतिम दृश्य अगले सप्ताह फिल्माए जाने थे। इसके साथ ही यह भी बताया कि विनोद ने हाल ही में अभिनेता सतीश निनासम और फिल्म के निर्माताओं के साथ फिल्म के निर्माण पर चर्चा की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गहन जांच के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

Vicky Kaushal को पीटने वाले थे 500 लोग, फिर ऐसे बचाई अपनी जान, जानें मामला – India News

कन्नड़ टीवी और फिल्म समुदाय ने उनके निधन पर जताया शोक

विनोद डोंडाले के निधन से कन्नड़ टीवी और फिल्म समुदाय सदमे में है। उनके साथ काम करने वाले सभी लोग उन्हें एक समर्पित पेशेवर के रूप में याद करते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। दिग्गज अभिनेता अभिजीत ने निर्देशक विनोद डोंडाले के नगरभावी स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में मीडिया से बात करते हुए अभिजीत ने विनोद के निधन पर दुख जताया।

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT