India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan Touches Saasu-Maa Feet: मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान ने 26 जुलाई, 2024 को अपनी मां मेनका ईरानी को खो दिया, जिसके बाद वे अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके लिए इस बुरे दौर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल था, लेकिन एक YouTuber के तौर पर उनके नए सफर ने उन्हें अपने फैंस के प्यार के लिए वापस आने के लिए प्रेरित किया। त्रासदी के बाद पहले व्लॉग में फराह ने अपनी सास के साथ शूट किया और उनपर जमकर प्यार लुटाया।

  • फराह खान ने छुए सास के पैर
  • फराह के वीडियो पर नेटिजन्स का रिएक्शन
  • भावुक होकर बोलीं-एक ही मां बची है…

Vinod Kambli ने अपनी बिगड़ती सेहत को लेकर तोड़ी चुप्पी, वीडियो वायरल होने पर किया सच का खुलासा

फराह खान ने छुए सास के पैर

9 अगस्त, 2024 को फराह ने अपनी मां के निधन के बाद YouTube पर अपना पहला वीडियो शेयर किया। वे अपने YouTube चैनल के लिए अपनी सास के साथ खाना बनाती नजर आईं। वीडियो में फराह ने बताया कि उनकी सास ने शादी के बीस साल बाद पहली बार उनके लिए मैंगलोरियन फिश करी बनाई। व्लॉग में आगे फराह ने घर में घुसते ही अपनी मां के पैर भी छुए। फराह के इस इशारे को देखकर उनकी सास हैरान रह गईं। फिल्म मेकर ने भावुक होते हुए कहा, “तुम रोज आओगे तो टच करके नहीं देखोगे, जिस दिन कैमरा होगा उसी दिन टच करना है। अभी एक ही मां बच्चा है मेरे पास मुझे हर बार उनके पैर छूने की जरूरत है।”

Laapataa Ladies की स्क्रीनिंग के लिए चीफ जस्टिस ने Aamir Khan को कहा- सुप्रीम कोर्ट आएं, जानें क्यों बोली ये बात

फराह के वीडियो पर नेटिजन्स का रिएक्शन

फराह का अपनी मां के लिए इशारा अनदेखा नहीं किया गया और नेटिज़न्स ने उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “जब फराह मैम ने कहा कि 1 ही मां बच्चा है मेरे पास तो मेरा दिल पिघल गया।” दूसरे ने लिखा, “अभी मेरे पास एक ही मां है कहने के लिए ताकत और साहस की जरूरत होती है।” @फराह खान।” तीसरे ने लिखा, “इसे स्वीकार करना बहुत भावनात्मक है।”

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya की एंगेजमेंट की अनदेखी तस्वीरें आई सामने,एक दूसरे में खोए दिखा कपल