इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Farhan Akhtar Shares Bachelor Party Photos: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं।
फरहान और शिबानी पिछले काफी दिनों से रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि 21 फरवरी को दोनों अपनी शादी रजिस्टर कराने (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Wedding) जा रहे हैं। इससे पहले फरहान ने अपने बॉयज गैंग के साथ बैचरल पार्टी रखी। इस बैचलर पार्टी की तस्वीर फरहान ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इन तस्वीरों की सबसे खास बात यह है कि इसमें शिबानी दांडेकर की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।
Also Read: Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Wedding Plan कपल दो बार करेगा मैरिज
बता दें कि फरहान ने शादी से पहले अपने बॉयज गैंग के साथ बैचलर पार्टी आॅर्गनाइज की थी। इस पार्टी की सबसे खास बात यह ती कि इसमें फरहान की होने वाली दुलहन शिबानी दांडेकर का एक मास्क नजर आ रहा है। फरहान ने दोस्तों के साथ स्टेज नाइट अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘द बॉयज बैक इन टाउन।’ फरहान के इस पोस्ट पर शिबानी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘टेक्निकली मैं भी वहां मौजूद हूं।’
वहीं इससे पहले वैलंटाइंस डे पर भी फरहान ने एक तस्वीर शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की थी। इसमें फरहान और शिबानी एक-दूसरे के मास्क पहने नजर आ रहे थे। फरहान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने सुना है कि कपल वक्त के साथ एक-दूसरे के जैसे नजर आ रहे हैं लेकिन ह पहली बार है…हैपी वैलंटाइंस डे शिबानी दांडेकर।’ वहीं फरहान अख्तर ने इससे पहले अधुना भाबनी से साल 2000 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं और 2017 में दोनों का तलाक हो गया।
Connect With Us : Twitter Facebook