ADVERTISEMENT
होम / Live Update / फीफा महिला विश्व कप में एशियाई चुनौती समाप्त, जापान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा सवीडन 

फीफा महिला विश्व कप में एशियाई चुनौती समाप्त, जापान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा सवीडन 

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 12, 2023, 8:30 pm IST
ADVERTISEMENT
फीफा महिला विश्व कप में एशियाई चुनौती समाप्त, जापान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा सवीडन 

India News (इंडिया न्यूज़), खेल: फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं। जहां स्वीडन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्वीडन ने क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व विजेता जापान को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।ईडन पार्क पर खेले गये दूसरे क्वार्टरफाइनल में अमांडा इलेस्टेड (32वां मिनट) और फिलिपा एंजलडेल (51वां मिनट) के गोलों से स्वीडन ने 2-0 की मज़बूत बढ़त बना ली। होनोका हयाशी ने 87वें मिनट में जापान का खाता खोला, हालांकि इससे सिर्फ एशियाई टीम की हार का अंतर ही कम हो सका। सेमीफाइनल में स्वीडन का सामना स्पेन से होगा।

पहला हॉफ रहा स्वीडन के नाम

प्री-क्वार्टरफाइनल में मौजूदा चैंपियन अमेरिका को पछाड़ने के बाद स्वीडन पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरा। स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने पहले हाफ में यूरोपीय टीम के लिये खेल की पहली वास्तविक शुरुआत की, लेकिन उनकी कोशिश गोल से चूक गयी। स्वीडन को कुछ ही क्षण बाद सफलता मिली और डिफेंडर इलेस्टेड ने पेनल्टी-बॉक्स में कुछ क्षणों के संघर्ष के बाद टूर्नामेंट में अपना चौथा गोल किया। स्वीडन हाफ टाइम से पहले इस बढ़त को दोगुना कर सकता था लेकिन अयाका यामाशिता ने कोसोवरे असलानी के कॉर्नर को रोककर यह खतरा टाल दिया।

दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने किए1-1 गोल

हाफ टाइम के छह मिनट बाद जापान के बॉक्स में एक डिफेंडर के हाथ में गेंद लगने के कारण स्वीडन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। एंजलडेल ने इस बार पेनल्टी को गोल में बदलकर स्वीडन की बढ़त दोगुनी कर दी। जापान को इसके बाद वापसी की दो मौके मिले। मैच के 76वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर रिको यूकी का प्रयास क्रॉसबार से लगकर छिटक गया, जबकि कुछ देर बाद मिली फ्री-किक पर आओबा फुजीनो भी गोल नहीं कर सकीं। हयाशी ने निर्धारित समय खत्म होने से तीन मिनट पहले फील्ड गोल किया लेकिन वह जापान को जीत दिलाने के लिये नाकाफी रहा।

हार के बाद जापान के कोच ने कही यह बात

जापान के कोच फुटोशी इकेडा ने हार के बाद कहा, “जब हमने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की, तो वे पीछे हटे या अपने कद का इस्तेमाल किया। हम उनके मजबूत पक्ष जानते थे, लेकिन हम हमला करने के लिये और अधिक समय चाहते थे। हमने दूसरे हाफ में लड़ने की भावना दिखाई और एक गोल किया। मुझे हार न मानने और अंत तक लड़ने के लिये खिलाड़ियों पर गर्व है।”

यह भी पढ़ें-Asian Champions Trophy 2023 : फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को 5-0 से हराया

Tags:

Footballfootball newsSports news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT