ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Kanpur Perfume Trader Piyush Jain Case पर बनेगी फिल्म Raid 2, कुमार मंगत ने किया ऐलान!

Kanpur Perfume Trader Piyush Jain Case पर बनेगी फिल्म Raid 2, कुमार मंगत ने किया ऐलान!

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 29, 2021, 4:28 pm IST
ADVERTISEMENT
Kanpur Perfume Trader Piyush Jain Case पर बनेगी फिल्म Raid 2, कुमार मंगत ने किया ऐलान!

Raid 2

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kanpur Perfume Trader Piyush Jain Case: बॉलीवुड स्टंट एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड तो आपको याद ही होगी। दरअसल असली रेड की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। बता दें कि इस फिल्म को कुमार मंगत ने बनाया था। ऐसा कहा जा रहा था कि लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा है लेकिन इसके लिए किसी तरह की सच्ची कहानी का होना जरूरी है। अब जब देश में कानपुर का मशहूर केस चर्चा में है, इसके बाद खबर है कि कुमार मंगत (Kumar Mangat) फिल्म बनाने जा रहे हैं।

जी, हम बात कर रहे हैं कानपुर के मशहूर इत्र व्यापारी पियूष जैन, जिनके घर से काफी पैसा बरामद हुआ है। बता दें कि फिल्म निर्माता वाराणसी में काशी फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण की एक पैनल चर्चा में बोल रहे थे। कुमार मंगत ने इस दौरान कहा कि.. “रेड 2” (Raid 2) बनाने का मन बना लिया है, जिसमें दीवारों से पैसा भी निकलता दिखाई देगा जैसा कि जैन के घर पर हुआ था।

(Kanpur Perfume Trader Piyush Jain Case) एक बार फिर से अजय देवगन ही इस फिल्म में काम करेंगे

आपको बता दें कि हाल में पीयूष जैन को रविवार को उनके घर पर छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा कानपुर में निवास और कन्नौज में निवास और कारखाने से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की वसूली की गई। ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर से अजय देवगन (Ajay Devgn) ही इस फिल्म में काम करेंगे।

वहीं बता दें कि इत्र व्यापारी पियूष जैन की कहानी काफी अलग है क्योंकि वो एक पुरानी से स्कूटर पर चलता था और काफी सादा जीवन जीता था। उसको देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि अरबों का मालिक है। इस केस ने लोगों को किसी फिल्म की तरह झटका दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह का कोई मामला सामने आया है। ऐसे केस पहले भी सामने आए हैं जिन्होने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था।

Read More: Twinkle Khanna Birthday अक्षय कुमार ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की रोमांटिक फोटो

Read More: Shahrukh Khan की ‘पठान’ के सेट से नई फोटो हुई वायरल, फैंस बोले- किंग इज बैक

Read More: Bollywood Covid Update कपूर फैमिली में अर्जुन, अंशुला, रिया और करण बुलानी हुए कोविड पॉजिटिव

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Raid 2

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT