Categories: Live Update

Five Flyovers Will Be Built : इंदौर में पहली बार एक साथ बनाए जाएंगे 5 फ्लाईओवर

इंडिया न्यूज, इंदौर।
Five Flyovers Will Be Built : इंदौर में पहली बार एक साथ 5 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इन फ्लाईओवर बनने से इंदौर शहर के खाते में एक उपलब्धि जुड़ने वाली है। पहली बार शहर के इतिहास में ऐसा होगा जब एक साथ पांच फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। इन फ्लाईओवर के बनने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

 

सांसद शंकर लालवानी ने दी जानकारी

Five Flyovers Will Be Built

इसकी जानकारी रविवार को सांसद शंकर लालवानी ने दी। उन्होंने कहा कि इंदौर के बाईपास पर पांच नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इससे बाईपास क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इन पांचों फ्लाईओवर के टेंडर जारी हो चुके हैं। गौरतलब है कि सांसद शंकर लालवानी पिछले दो साल से लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे थे।

सीएम ने गत साल सांसद को दी थी फ्लाईओवर मैन की उपाधि

Five Flyovers Will Be Built

पिछले साल पीपल्याहाना फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद को फ्लाईओवर मैन की उपाधि तक दे दी थी। सांसद ने बताया कि ये फ्लाईओवर शिप्रा और मांगलिया के बीच अर्जुन बरोदा गांव के पास, बेस्ट प्राइस-झलारिया के पास, लाभगंगा गार्डन एमआर-10 चौराहे पर, रालामंडल चौराहे और राऊ सर्कल पर बनेंगे। बेस्ट प्राइस के पास बनने वाला फ्लाईओवर तीन लेयर वाला एलिवेटेड फ्लाईओवर होगा।
निर्माण कार्य में 200 करोड़ रुपए की आएगी लागत

कहा जा रहा है कि संभवत: ये मध्यप्रदेश का अपनी तरह का तीन लेयर वाला पहला ओवरब्रिज होगा। इन पांचों फ्लाईओवर की लागत करीब 200 करोड़ रुपये है और 18 फरवरी को इनके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन फ्लाईओवरों का 2024 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। ये दावा किया जा रहा है।

सांसद ने पीएम, सीएम और नितिन गडकरी को दिया धन्यवाद

सांसद शंकर लालवानी ने इस उपलब्धि के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि गत साल नितन गडकरी ने इंदौर में इन फ्लाईओवर की घोषणा की थी। जिसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं और विभाग ने दो साल से कम समय में इसे तैयार करने का समय तय किया है। इंदौर बाईपास से करीब 35,000 वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं लेकिन ओवरब्रिज नहीं है। इसके चलते हादसों का भय बना रहता है।

फ्लाईओवर बनने से कम होगा यातायात का दबाव

Five Flyovers Will Be Built

फ्लाईओवर बनने से बाईपास के आसपास रहने वाले हजारों लोग लाभान्वित होंगे। इनकी जरुरत इसलिए भी है क्योंकि हादसों का भय बना रहता है और यातायात का दबाव अधिक रहता है। बेस्ट प्राइस झलारिया में फ्लाईओवर इसलिए जरूरी है क्योंकि इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाले एवं भोपाल से आने वाले ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। इसी मार्ग पर मैरिज गार्डन भी कई हैं और स्कूल आने-जाने वालों का दबाव भी है। रालामंडल चौराहे पर हादसों का भय बना रहता है इस कारण फ्लाईओवर की जरुरत है।

बाईपास पर कई जगह कट पॉइंट भी हैं जो परेशानी का सबब है। अर्जुन बरोदा गांव में गोडाउन और वेयर हाउस की संख्या अधिक है। जिससे यहां भारी वाहनों का दवाब रहता है। कई बार तो वाहन रांग साइड से आते हैं क्योंकि सही दिशा में जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा अन्य वाहनों का दबाव भी यहां रहता है। राऊ सर्कल पर ट्रैफिक का दबाव बहुत है। यहां बाईपास, एबी रोड, आईआईएम और पीथमपुर-महू के लिए वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। लाभगंगा गार्डन, एमआर-10 चौराहे पर यातायात का दबाव ज्यादा है। यहां भी भारी वाहनों के कारण हादसों का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

Also Read : PM Rally In Abohar पंजाब को ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति से प्रेरणा ले: पीएम मोदी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

अचानक ड्राइवर ने खोया  नियंत्रण, टोल प्लाजा के पिलर से टकराई यात्रियों से भरी बस

India News (इंडिया न्यूज),UK Roadways Bus Accident: देहरादून से मुरादाबाद जा रही रोडवेज की बस…

1 min ago

सुबह खाली पेट जो कर लिया इस पीले पानी का सेवन, तो झट से दूर खड़ी हो जाएंगी बीमारियां!

Benefits of Turmeric Water: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसालों का…

3 mins ago