इंडिया न्यूज, मुंबई:
Film 83: बॉलीवुड माचोमैन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 (Film 83) का हाल ही में धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया, लेकिन अब यह फिल्म विवाद में फंस गई है। संयुक्त अरब अमीरात की फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मेजिस्ट्रेट अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत (Fraud case) दर्ज कराया है। फ्यूचर रिसोर्स FZE ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया है।
शिकायतकर्ता ने साजिश रचने और फिल्म निर्माण की प्रकिया में उन्हें धोखा देना का आरोप लगया है। फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने आरोप लगाते हुए कहा कि विब्री मीडिया के डायरेक्टर्स ने उनसे झूठे वादे किए और 159 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए मनाया। अब इस मामले पर जल्द सुनवाई होगी। बता दें कि ये फिल्म इसी महीने 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज जाएगा।
Film 83 के निर्देशक कबीर खान है
बता दें कि 83 के वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) है। ट्रेलर में दिखाया गया था कि इंडियन टीम खेल रही है। टीम के प्लेयर्स एक-एक करके आउट होते हैं और पूरी टीम को कपिल देव से उम्मीद होती है। जब वर्ल्ड कप 1983 खेलने के लिए जाते हैं तो रणवीर कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वे यहां जीतने आए हैं।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी उस समय की भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है।
Read More: Band Baaja Baaraat completes 11 years of Release रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी यह
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
Connect With Us : Twitter Facebook