इंडिया न्यूज, रांची : (Jharkhand) झारखंड के गढ़वा जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जहां पढ़ने वाले बच्चे हाथ जोड़कर नहीं, बल्कि हाथ बांधकर प्रार्थना करते हैं। वे ऐसा इसलिए करते है क्योंकि इस स्कूल के अधिकतर बच्चे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। गांव में भी 75% आबादी मुस्लिमों की ही है। गांव वालों ने प्रार्थना को लेकर प्रिंसिपल योगेश राम पर दबाव बनाया था।
प्रिंसिपल का आरोप है कि स्थानीय लोगों के दबाव में आकर स्कूल में यह सिलसिला गत 9 साल से चल रहा है। ग्रामीणों की जिद के आगे वह मजबूर होकर विद्यार्थियों से ऐसा करवाते है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी। मामला जब राज्य के शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया।
मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने भी कहा कि हम लोग हाथ बांधकर प्रार्थना करते हैं, सर बोलते हैं, इसलिए करते हैं। विद्यालय से निकले पूर्व छात्र जहूर ने बताया कि जब हम लोग छोटे थे तो हाथ जोड़कर ही प्रार्थना किया करते थे और हाथ नहीं बांधते थे। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में हाथ बांधकर प्रार्थना गत 9 साल से हो रही है।
राज्य के गढ़वा जिले के स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा प्रार्थना बदलवाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गढ़वा जिले के डिप्टी कमिश्नर को जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह ही घटना की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने वहां के डीसी से फोन पर बात कर उन्हें निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूल में किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीसी के अलावा गढ़वा के एसपी से भी बात हुई है। उन्हें भी इस मामले से अवगत कराकर मामले को ध्यान में रखने को कहा गया है। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं इस मामले को लेकर कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी ने कि मैं यह जानकर हैरान हूं। इस गांव में गंगा-जमुनी की तहजीब है, स्कूल नियम से चलेगा, किसी के कहने से नहीं, यदि किसी ने इस तरह कुछ कहा है तो हम उसे चिह्नित करेंगे, प्रार्थना और दुआ से इस गांव की बदनामी नहीं होने देंगे।
ये भी पढ़े : देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली के लिए अलर्ट
ये भी पढ़े : देश के हर हिस्से में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पंजाब में 6 तक भारी बारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.