इंडिया न्यूज, मुंबई:
Gauri Khan Celebrated the weekend: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते गौरी खान भी सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि हाल ही में गौरी खान अपने वीकेंड एज्यॉवमेंट की फोटो शेयर की है।

बता दें कि फोटो में गौरी खान ने जहां पेल पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा है और साथ ही अपने बालों को उन्होंने खुला रखा है। तो वहीं, सीमा खान आॅफ व्हाइट टीशर्ट और नेवी ब्लू पैंट्स में नजर आए। मनीष मल्होत्रा ने साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किया और साथ ही सीमा खान और गौरी खान को टैग भी किया था।

बता दें कि गौरी खान ने शनिवार शाम अपने खास दोस्त मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और सीमा खान (Seema Khan) के साथ एंज्वॉय करती नजर आईं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने मनीष मल्होत्रा की एक सेल्फी को रीपोस्ट किया जिसमें घर में तीनों कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी को मनीष मल्होत्रा ने क्लिक किया है। गौरी खान ठीक सीमा खान के पास खड़ी नजर आ रही हैं।

गौरी खान इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सीमा खान ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों साथ में दिख रहे हैं। सीमा खान ने यह तस्वीर शेयर की और लिखा ‘#handsomest’. सीमा खान ने एक कॉफी टेबल, वास, कैंडल, ग्लास की भी तस्वीर शेयर और कैप्शन में उन्हें सैटरडे नाइट लिखा है।

Read More: Karishma Tanna Latest Bold Photoshoot पैंट के बटन खोलकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट

Read More: Janhvi Kapoor Birthday पापा बोनी कपूर ने जाह्नवी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Connect With Us : Twitter Facebook