इंडिया न्यूज़, पणजी।
LIVE Goa Election Results 2022 News Updates: गोवा में मुख्यमंत्री(Chief Minister) प्रमोद सावंत कुछ ही अंतर से चुनाव जीते हैं। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा (Goa) में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है। बता दें कि इस बार के चुनाव में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर थी।
Also read: Batala Punjab Assembly Election 2022 Result बटाला से आप के अमन शेर सिंह जीते
भाजपा 20 सीटें जीत चुकी है, बहुमत में सिर्फ एक सीट दूर पार्टी को निर्दलीयों का मिला साथ। इस बार के ज्यादातर एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा दिखाई गई थी जिसमें भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनते दिखाया गया था। गोवा (Goa) के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से चुनाव हार गए हैं।
BJP will form the government in Goa; We will take MGP and independent candidates with us, says Goa CM and BJP leader Pramod Sawant pic.twitter.com/L7wZLTS5mV
— ANI (@ANI) March 10, 2022
आपको बता दें गोवा (Goa) में 38 विधानसभा सीटों के नतीजें आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा ने सारे एग्जिट पोलों को धराशाई कर दिया है। बता दें कि इस बार के ज्यादातर एग्जिट पोल गोवा में त्रिशंकू विधानसभा दिखा रहे थे। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 38 सीटों में से भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा किया है।
Also read: Uttar Pradesh Assembly Election Results 2022 : जनता को पसंद आया योगी का ‘बुलडोजर’
It was very challenging for me as I was campaigning state-wise but couldn't reach my own constituency. My workers campaigned for me. I've won with low margins but we (BJP) have won with a majority. It's a big deal.20 seats confirmed,3 confirmed their support: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/PtpR8XD4CQ
— ANI (@ANI) March 10, 2022
भाजपा अब सरकार बनाने से सिर्फ एक सीट दूर है। इसी के साथ 4 में से 3 निर्दलीयों ने भाजपा को अपना समर्थन भी दे दिया है और भाजपा किसी भी समय सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा..ये निर्णय गोवा की जनता का है। हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे: कांग्रेस नेता माइकल लोबो #GoaElections2022 pic.twitter.com/QvBtbofoSH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
दूसरी ओर कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली हैं और 2 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए है। यहां बता दें कि सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया था। टीएमसी को इस चुनाव में खासा फायदा हुआ है, पार्टी ने इस बार 3 सीट जीतीं है। वहीं जीत का दावा ठोक रही आम आदमी पार्टी को महज 2 सीट मिली हैं और उनके सीएम फेस अमित पालेकर भी चुनाव हार गए हैं।
Also read: Attari Punjab Assembly Election 2022 Result अटारी से आप के जसविंदर सिंह जीते
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.