India News (इंडिया न्यूज),Gold Silver Price: चांदी की कीमतें हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, लेकिन अब इनका जादू टूट रहा है। गुरुवार को चांदी की कीमतों में एक दिन के अंदर भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं, सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। सोने-चांदी की कीमतों के उलट शेयर बाजारों ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं यानी सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 1050 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। वहीं, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त गिरावट आई है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दंतेवाड़ा में मार गिराए 7 नक्सली

चांदी में 2500 रुपए की आई गिरावट

सर्राफा बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत एक दिन में 2500 रुपये प्रति किलो तक गिर गई। कीमत में भारी गिरावट के बाद चांदी 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 95,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसी तरह गुरुवार को सोने की कीमत 1050 रुपये गिरकर 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। बुधवार को स्थानीय बाजार में सोने का भाव 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

लालू यादव की बेटी रोहिणी पर FIR, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम

टूटने का कारण?

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की क्या है वजह? इस संबंध में एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनटों में उसका आक्रामक रुख दिखा है, जिसके बाद सोने में तेज गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में कटौती की कोई जल्दी नहीं है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजारों में मंदी के संकेत हैं। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (24 कैरेट) का हाजिर भाव 1,050 रुपये गिर गया है।

क्या है अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटी बाजार) में सोने का हाजिर भाव 2,375 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह कमोडिटी मार्केट एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1159 रुपये गिरकर 71,887 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 2192 रुपये गिरकर 90,821 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Sonia Gandhi: ‘आपका हर एक वोट…’, सोनिया गांधी ने दिल्ली के नाम जारी किया वीडियो संदेश -India News