India News (इंडिया न्यूज), Gold Price Hike: फेस्टीवल सीजन और इजरायल-हमास युद्ध के कारण सोना-चांदी के कीमतों में उछाल देखेने को मिला है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज (18 अक्टूबर) सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

  • ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दामों में उछाल
  • कॉमेक्स सोना चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

डॉलर की बढ़ रही मजबूती

ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दामों में उछाल देखने को मिला है। वैश्विक बाजारों में सोना तेज उछाल के साथ 1958 डॉलर प्रति आउंस पर पहुच गय। संभावना है कि फेड रिजर्व ( Fed Reserve) नवंबर में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला नहीं लिया तो इसके बाद डॉलर में जारी मजबूती के थमने के बाद सोने की कीमतों में और भी ज्यादा उछाला आ सकता है। वहीं भारत में भी फेस्टीवल सीजन के दौरान मांग बढ़ने के कारण सोना के दामों के 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना जताई गई है।

चांदी के कीमतों में भी इजाफा

फेस्टीवल सीजन के कारण सोनें में ही नहीं बल्कि चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी काफी बढ़त देखने को मिली है। आज (बुधवार) सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखी गई है। चांदी 23.20 डॉलर औंस पर ट्रेड कर रहा है।

सोने और चांदी की बढ़त पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दुनिया में बढ़ती अशांति के कारण सुरक्षित संपत्ति की मांग तेज हो गई है। वहीं गाजा में घातक विस्फोट के बाद राजनयिक समाधान की उम्मीद कम होने की वजह से कॉमेक्स सोना चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

Also Read: